नोएडा में कार से निकलकर चारों तरफ तानने लगा पिस्तौल, मनचले रीलबाज का वीडियो वायरल
वायरल हो रहे 22 सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर कई गाड़ियां चल रही हैं। तभी एक युवक सनरूफ से बाहर निकलता है। उसने एक हाथ में पिस्तौल और दूसरे में मोबाइल फोन पकड़ रखा था।
राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। चलती सड़क पर एक मनचला रीलबाज हथियार लहराने लगा। वह कार के सनरूफ से बाहर निकलकर चारों तरफ पिस्तौल तानने लगा। इस दौरान वह मुस्कुराते हुए अपनी हरकतों को कैमरे में रिकॉर्ड भी कर रहा था। पीछे चल रहे वाहन में से किसी ने यह वीडियो शूट कर लिया। वीडियो वायरल होने के बाद नोएडा पुलिस ने गाड़ी का चालान काटा है।
लहराने लगा पिस्टल, मुस्कुराते हुए वीडियो भी बनाया
वायरल हो रहे 22 सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर कई गाड़ियां चल रही हैं। तभी एक युवक एक गाड़ी के सनरूफ से बाहर निकलता है। उसने एक हाथ में पिस्तौल और दूसरे में मोबाइल फोन पकड़ रखा था। गाड़ी से बाहर निकलते ही वह पिस्तौल को हवा में लहराने लगता है। हथियार को हर तरफ तानने लगता है। वह मुस्कुराते हुए अपना वीडियो भी शूट करता है। उस गाड़ी के ठीक सामने एक एंबुलेंस नजर आ रही है।
लेकिन टशनबाजी पड़ी महंगी
हालांकि रील के लिए सड़क पर खतरनाक स्टंट और पिस्तौल लहराने के लिए युवक पर सख्त ऐक्शन लिया गया है। इसपर नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने चालान काटा है। ट्रैफिक पुलिस ने चालान की कॉपी भी पोस्ट की है। यातायात नियमों का उल्लंघन करने के लिए पुलिस ने तीस हजार रुपए का चालान काटा है।
यह भी जानिए: मॉल में बवाल का वीडियो वायरल
नोएडा में एक युवती ने मॉल में छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। युवती ने एक वीडियो में बताया कि गार्डन गैलेरिया मॉल के अंदर एक लड़के ने उससे उसका रेट पूछा। युवती का कहना है कि वह अपने पति और देवर के साथ मॉल गई थी, उसी दौरान उसके साथ छेड़छाड़ की गई। हालांकि उसी युवती का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें उसने बताया कि वह बढ़ावे-चढ़ावे में आकर वीडियो पोस्ट कर दी थी। उसने अब कहा है कि उनके और दूसरे पक्ष में समझौता हो गया है। यहां क्लिक कर देखिए वायरल वीडियो...
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।