ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCRदिल्ली एम्स में इलाज कराने वाले मरीजों को राहत, ब्लड टेस्ट का समय साढ़े 5 घंटे बढ़ा, 500 रुपये तक की जांच मुफ्त करने की सिफारिश

दिल्ली एम्स में इलाज कराने वाले मरीजों को राहत, ब्लड टेस्ट का समय साढ़े 5 घंटे बढ़ा, 500 रुपये तक की जांच मुफ्त करने की सिफारिश

दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में इलाज के लिए आने वाले मरीजों के लिए अच्छी खबर है। अस्पताल ने स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश के बाद मरीजों को किसी भी तरह की ब्लड टेस्ट के लिए...

दिल्ली एम्स में इलाज कराने वाले मरीजों को राहत, ब्लड टेस्ट का समय साढ़े 5 घंटे बढ़ा, 500 रुपये तक की जांच मुफ्त करने की सिफारिश
नई दिल्ली। वरिष्ठ संवाददाताTue, 21 Sep 2021 05:37 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में इलाज के लिए आने वाले मरीजों के लिए अच्छी खबर है। अस्पताल ने स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश के बाद मरीजों को किसी भी तरह की ब्लड टेस्ट के लिए सैम्पल देने का समय साढ़े 5 घंटे तक बढ़ा दिया है। एम्स में अब मरीज सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 8 बजे से शाम को साढ़े 3 बजे तक जांच के लिए अपने ब्लड का सैम्पल दे सकते हैं। इससे पहले सिर्फ सुबह 8 बजे से 10 बजे तक ही ओपीडी के मरीजों की जांच के लिए सैम्पल लिए जाते थे। हालांकि, अभी शनिवार को सुबह 8 से 10 बजकर 30 मिनट तक ही सैम्पल लिए जाएंगे।

रेडियोलॉजी की जांच भी रात 8 बजे तक

एम्स को कई अन्य सुविधाएं भी जल्द मिलने वाली हैं। अस्पताल ओपीडी के मरीजों के लिए रेडियोलॉजी जांच कराने का समय भी बढ़ाने जा रहा है। अस्पताल की एक समिति की सिफारिशों के बाद अस्पताल में ओपीडी के मरीजों के लिए एमआरआई, एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन जैसी रेडियोलॉजी की जांच सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक की जा सकेंगी। अभी तक ओपीडी के मरीजों के लिए सिर्फ सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक ही ये जांच की जाती थीं। 

स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर बनी है समिति

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के निर्देश पर एम्स ने 3 सितंबर को वरिष्ठ प्रोफेसरों की अगुवाई में एक समिति बनाई जिसका काम मरीजों की परेशानियों को दूर करने वाले कदम उठाना था। इस समिति ने अपनी सिफारिशों में कई महत्वपूर्ण बातें कहीं हैं। इनमें जांच के समय बढ़ाने की सिफारिश को एम्स प्रशासन ने लागू करने का फैसला किया है।

500 रुपये तक की जांच मुफ्त करने की सिफारिश 

मरीजों को राहत देने के लिए बनी एम्स की समिति ने संस्थान में पहुंचने वाले मरीजों के लिए 500 रुपये से कम शुल्क की हर तरह की जांच निशुल्क करने की सिफारिश की है। समिति ने कहा कि अगर मरीजों के लिए 500 रुपये तक की जांच मुफ्त की जाती हैं तो उन्हें अधिकतर जांचों के लिए बिल की लाइन में नहीं लगना पड़ेगा और गरीब मरीजों को इससे राहत भी मिलेगी। समिति की इस सिफारिश को एम्स ने मंत्रालय को भेज दिया है। अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को इस पर निर्णय लेना है।

ओपीडी के अपॉइंटमेंट के लिए अभी राहत नहीं

एम्स में कोरोना संक्रमण के मामले कम होने का बावजूद अभी ओपीडी सेवा पटरी पर नहीं आई है। हर रोज एक विभागमें सिर्फ 50 मरीज ओपीडी में देखे जा रहे हैं। नए मरीजों को अगले 2 महीने तक भी ऑनलाइन अपॉइंटमेंट नहीं मिल पा रहा है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें