ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ NCRबंगले पर खर्च और शराब घोटाले की फाइल चोरी, CCTV फुटेज दिखा BJP का केजरीवाल सरकार पर आरोप

बंगले पर खर्च और शराब घोटाले की फाइल चोरी, CCTV फुटेज दिखा BJP का केजरीवाल सरकार पर आरोप

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आधिकारिक आवास पर करोड़ों रुपए खर्च का मुद्दा अब एक नए मुकाम पर पहुंच गया है। भाजपा ने सीसीटीवी फुटेज जारी करते हुए आरोप लगाया है कि फाइलें चोरी की गई हैं।

बंगले पर खर्च और शराब घोटाले की फाइल चोरी, CCTV फुटेज दिखा BJP का केजरीवाल सरकार पर आरोप
Sudhir Jhaलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीFri, 26 May 2023 01:04 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आधिकारिक आवास पर करोड़ों रुपए खर्च का मुद्दा अब एक नए मुकाम पर पहुंच गया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सीसीटीवी फुटेज जारी करते हुए आरोप लगाया है कि विजिलेंस अधिकारी वाईवीवीजे राजशेखर से काम छीनने के बाद उनके केबिन से फाइलों की चोरी की गई है। दिल्ली भाजपा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया है कि दिल्ली सचिवालय से तीन लोगों ने फाइल चोरी की। एक वीडियो भी जारी किया गया है जिसमें 3 लोग सचिवालय स्थित कार्यालय से फाइल ले जाते देख रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी का कहना है कि यह वह फाइलें हैं जो दिल्ली सरकार से जुड़े घोटालों की जांच से संबंधित है, जिनकी जांच विशेष सचिव राजशेखर कर रहे थे।

भाजपा का आरोप है कि 16 मई को रात 2 बजे विशेष सचिव राजशेखर के केबिन में तीन लोग घुसे और फाइलों को लेकर बाहर निकलते दिखे। बीजेपी ने सवाल किया कि जहां 6 बजे के बाद प्रवेश वर्जित है वहां रात 2 बजे तीन लोग कैसे घुसे? मंत्री गोपाल राय को इसका जवाब देना होगा कि सचिवालय में तीन लोग किसके कहने पर वहां गए। भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि वह दिल्ली पुलिस को शिकायत दर्ज करवाएंगे। उन्होंने कहा, 'ये फाइलें वो हैं जिनकी जांच राजशेखकर कर रहे हैं, इनमें दिल्ली के मंत्री ही नहीं मुख्यमंत्री की भी भूमिका स्पष्ट है। मुख्यमंत्री को नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए तुरंत इस्तीफा देना चाहिए।' राजशेखर वही अधिकारी हैं जिन्हें केजरीवाल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से सर्विसेज कंट्रोल वाला फैसला आने के बाद कामकाज से रोक दिया था। शराब घोटाले से लेकर बंगले पर खर्च तक की जांच कर रहे अधिकारी पर मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे।

रामविधूड़ी ने कहा कि यह दिल्ली प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में सभी सांसद और विधायक दिल्ली के पुलिस कमिश्नर से मिलेंगे और एफआईआर की मांग करेंगी, देरी होने पर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जाएगा। आखिर सर्विसेज किसलिए चाहते थे केजरीवाल यह स्पष्ट हो गया है। केजरीवाल सर्विसेज इसलिए चाहते हैं कि  विजिलेंस और एंटी करप्शन ब्यूरो मिल जाए और जो दर्जनों हजारों करोड़ के घोटालों पर पर्दा डाला जा सके।

दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि आज दिल्ली की सरकार में आम आदमी पार्टी का होना यह कितना खतरनाक हो गया है, इसकी गवाही यह वीडियो देता है। उन्होंने कहा, 'रात के दो बजे एक अधिकारी जो मंत्री, मुख्यमंत्री पर लगे आरोपों की जांच कर रहा है, उस व्यक्ति के कमरे को खोलकर उसकी फाइलें निकाली जाती हैं और दूसरे कमरे में रखी जाती है। चोरी भी अजीब है, ऐसा भी नहीं वीडियो में छोड़ा गया कि चोर उठाकर चला गया कि बाद में मुख्यमंत्री आकर कहें कि चोर लेकर चले गए। ये चोर भी कमाल थे, एक कमरे से निकालते हैं और दूसरे में रखते हैं। एक कमरा जो लगता है कि जो अधिकारी बैठा है वह हमसे तालमेल नहीं करेगा, दूसरे कमरे में जाता है और यह सब होता है 16 मई को।'

सांसद ने आगे कहा, '11 मई को फैसला आता है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ट्रांसफर-पोस्टिंग कर सकते हैं। इसमें यह भी कहा जाता है कि कहीं यदि लगता है कि कंफ्यूजन है तो केंद्र सरकार कानून बनाकर क्लियर कर सकती है। उनको पता था कि केंद्र स्पष्ट करने के लिए कानून बनाएगी। इसलिए 11 को फैसला आता है और एक दिन बाद जांच कर रहे अधिकारी पर झूठी शिकायत होती है, जिसके नाम से शिकायत दी गई उन्होंने चैनलों पर आकर कहा कि हमने तो ऐसी कोई शिकायत दी ही नहीं है। उसी शिकायत के आधार पर पद से हटाया जाता है और रात दो बजे चोरी करके फाइल्स हटाईं जाती हैं। मुझे डर है कि कहीं उन फाइलों को नष्ट ना कर दिया गया हो।'