ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCRबिधूड़ी मामले में रवि किशन का लोकसभा अध्यक्ष को पत्र, उधर दानिश ने उठाई निशिकांत पर ऐक्शन की मांग

बिधूड़ी मामले में रवि किशन का लोकसभा अध्यक्ष को पत्र, उधर दानिश ने उठाई निशिकांत पर ऐक्शन की मांग

भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के संसद में दिए विवादास्पद बयान पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। इस मामले में नित नए किरदार कूदते नजर आ रहे हैं। अब सांसद रवि किशन ने स्पीकर को पत्र लिखा है।

बिधूड़ी मामले में रवि किशन का लोकसभा अध्यक्ष को पत्र, उधर दानिश ने उठाई निशिकांत पर ऐक्शन की मांग
Krishna Singhलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीSun, 24 Sep 2023 08:32 PM
ऐप पर पढ़ें

निशिकांत दुबे के बाद एक अन्य भाजपा सांसद रवि किशन ने रविवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर उनसे बसपा सांसद दानिश अली के आचरण की जांच कराने की गुजारिश की है। वहीं विपक्षी दलों ने दानिश अली के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी को लेकर भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। इसी बीच बसपा सांसद दानिश अली ने निशिकांत दुबे के खिलाफ ऐक्शन की मांग उठाई है। दानिश अली ने कहा कि यदि निशिकांत दुबे जो कह रहे हैं वह सच है, तो उसका एक वीडियो जरूर होना चाहिए। दुबे ने आरोप लगाया था कि बसपा सांसद ने बिधूड़ी को उकसाने के लिए अशोभनीय टिप्पणी की थी।

बसपा नेता दानिश अली ने आरोप लगाया कि लोकसभा में 'मौखिक लिंचिंग' के बाद अब सदन के बाहर 'लिंचिंग' के लिए माहौल बनाया जा रहा है। मैं लोकसभा अध्यक्ष से आग्रह करूंगा कि निशिकांत दुबे के आधारहीन आरोप की जांच कराई जाए। आरोप गलत साबित होते हैं तो निशिकांत के खिलाफ विशेषाधिकार उल्लंघन का मामला बनता है। बता दें कि निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया है कि दानिश अली ने भी प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ 'बहुत ही आपत्तिजनक और अपमानजनक' टिप्पणी की थी। 

दानिश अली ने कहा- भाजपा के कुछ नेता कह रहे हैं कि संसद में मैंने रमेश बिधूड़ी को भड़कया, जबकि मैंने प्रधानमंत्री पद की गरिमा को बचाने का काम किया। मैंने सभापति से पीएम से संबंधित आपत्तिजनक शब्दों को सदन की कार्यवाही से हटाने की मांग की थी। सांसद निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया था कि दानिश अली ने अपशब्द बोले थे जिसकी वजह से बिधूड़ी भड़क गए थे। दुबे ने दानिश अली पर लोकसभा में बिधूड़ी के भाषण के दौरान टोका-टोकी करने का आरोप लगाया था। 

सांसद रवि किशन ने रविवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर दानिश अली पर सदन में असंसदीय कृत्यों में शामिल होने और आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बिधूड़ी ने अली के खिलाफ जिन शब्दों का इस्तेमाल किया वे स्वीकार्य नहीं हैं, लेकिन जिन परिस्थितियों में उन्होंने ऐसा किया उन पर गौर करने और उसकी छानबीन कराए जाने की जरूरत है। लोकसभा अध्यक्ष को संबोधित पत्र में रवि किशन ने कहा- मैं आपका ध्यान अतीत में सदन में चर्चा के दौरान दानिश की टोका-टोकी करने की आदत की ओर आकर्षित करना चाहूंगा।

गोरखपुर से लोकसभा सांसद रवि किशन ने आरोप लगाया कि दानिश अली ने दो बार उनके खिलाफ भी असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया है। उन्होंने कहा- पिछले साल नौ दिसंबर को जब मैं अपना निजी सदस्य विधेयक 'जनसंख्या नियंत्रण विधेयक' सदन में पेश कर रहा था, तब दानिश अली ने मुझे रोकने की कोशिश की। दानिश ने मेरे खिलाफ व्यक्तिगत टिप्पणी की। दानिश ने कहा कि मैं सदन में एक निजी सदस्य विधेयक पेश कर रहा हूं, जबकि मेरे खुद चार बच्चे हैं। इस तरह का व्यवहार अस्वीकार्य है। ऐसे व्यवहार की जांच होनी चाहिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें