ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCRदिल्ली में दिवाली पर आतिशबाजी से कपिल मिश्रा गदगद; प्रदूषण को लेकर TMC सांसद ने पुलिस को लिखी चिट्ठी

दिल्ली में दिवाली पर आतिशबाजी से कपिल मिश्रा गदगद; प्रदूषण को लेकर TMC सांसद ने पुलिस को लिखी चिट्ठी

हवा की बिगड़ती गुणवत्ता के बीच दिल्ली और एनसीआर में पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध के सुप्रीम कोर्ट के आदेश को धता बताते हुए दिल्ली में लोगों ने रविवार को जमकर जमकर आतिशबाजी कर दिवाली मनाई।

दिल्ली में दिवाली पर आतिशबाजी से कपिल मिश्रा गदगद; प्रदूषण को लेकर TMC सांसद ने पुलिस को लिखी चिट्ठी
Praveen Sharmaनई दिल्ली। एचटी न्यूज डेस्कMon, 13 Nov 2023 11:16 AM
ऐप पर पढ़ें

हवा की बिगड़ती गुणवत्ता के बीच दिल्ली और एनसीआर में पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध के सुप्रीम कोर्ट के आदेश को धता बताते हुए दिल्ली में लोगों ने रविवार को जमकर जमकर आतिशबाजी कर दिवाली मनाई। दिवाली की रात लोगों द्वारा पटाखे जलाने के बाद दिल्ली में धुंध की मोटी परत छा गई, जिससे पूरे शहर में भारी प्रदूषण फैल गया। हालांकि, आतिशबाजी से उत्साहित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता कपिल मिश्रा ने कहा, "ये आजादी और लोकतंत्र की आवाजें हैं"।

दिल्ली भाजपा उपाध्यक्ष ने रविवार रात सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर लिखा, “आप पर गर्व है दिल्ली। ये प्रतिरोध की आवाजें हैं, आजादी और लोकतंत्र की आवाजें हैं। लोग बहादुरी से अवैज्ञानिक, अतार्किक, तानाशाही प्रतिबंध का विरोध कर रहे हैं। हैप्पी दिवाली।''

दिल्ली में प्रदूषण से बिगड़ती वायु गुणवत्ता पर चिंता जताते हुए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद साकेत गोखले ने भाजपा सांसदों और मंत्रियों पर "राजधानी के बीचों-बीच" प्रतिबंध का उल्लंघन करने का आरोप लगाया।

गोखले ने एक्स पर पोस्ट किया, “पिछले 6 घंटों की लगातार आतिशबाजी के लिए दिल्ली (विशेषकर सड़क पर उतरने वाले भाजपा सांसदों और मंत्रियों) को धन्यवाद। जब सत्ताधारी दल के नेता ही राजधानी के मध्य में इसका उल्लंघन कर रहे हों तो 'प्रतिबंध' का मतलब समझ में नहीं आता। "एक्यूआई 999 पर पहुंच गया है - मशीनें इससे आगे का आंकलन नहीं कर सकती हैं।"

उन्होंने कहा, "उम्मीद है कि लोगों के पीड़ा और संक्रमण से जूझने से भाजपा नेताओं के लिए त्योहार का यह मौसम थोड़ा और खुशनुमा हो गया।"

एक अन्य पोस्ट में, गोखले ने कहा कि उन्होंने दिल्ली पुलिस के कनॉट प्लेस मुख्यालय को यह जानकारी देने के लिए लिखा है कि रविवार रात पटाखों के उपयोग के कितने मामले दर्ज किए गए और क्या कार्रवाई की गई है।

गोखले ने पत्र की एक प्रति पोस्ट करते हुए लिखा, ''दिल्ली पुलिस को गैस चैंबर में सांस लेने के मामले में तुरंत जवाब देने और हमारी जिम्मेदारी लेने की जरूरत है। कल रात हुई आतिशबाजी के कारण आज सुबह, दिल्ली 999+ के AQI के साथ प्रदूषण के खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है। सुप्रीम कोर्ट के प्रतिबंध के बावजूद शहर में पटाखे आसानी से खरीदे और इस्तेमाल किए जा रहे हैं। कल रात, कई भाजपा सांसद और मंत्री अपनी दिवाली पार्टी में मेरे पड़ोस में घंटों तक पटाखे फोड़ रहे थे।''

उन्होंने कहा, “भाजपा नेता सेंट्रल दिल्ली में खुले तौर पर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस भाजपा के अधीन है और कोई कार्रवाई नहीं की। हमें यह जानने की जरूरत है कि दिल्ली पुलिस ने अपना काम क्यों नहीं किया और दिल्ली के लाखों निवासी (बच्चों, वरिष्ठ नागरिकों और कमजोर मरीजों सहित) आज सुबह गैस चैंबर में क्यों पीड़ित हो रहे हैं।'' 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें