VIEDO : टेबल पर चढ़े, काला कपड़ा लहराया; 3 छात्रों की मौत पर MCD सदन में बवाल
इस वीडियो में नजर आ रहा है कि भाजपा पार्षद सदन में जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। वो हाथ में पोस्टर, बैनर लहरा रहे हैं। इतना ही नहीं एक पार्षद ने हाथ में काला कपड़ा रखा है वो यह कपड़ा भी सदन में लहराया गया
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्रनगर में UPSC की तैयारी कर रहे तीन छात्रों की मौत का मामला तूल पकड़ चुका है। छात्रों के साथ हुई इस दर्दनाक घटना का मुद्दा दिल्ली नगर निगम सदन की बैठक में भी उठा। बीजेपी के पार्षदों ने इस मुद्दे पर आप सरकार को घेरा। एमसडी सदन के अंदर भाजपा पार्षदों ने इस मुद्दे पर जमकर हंगामा किया है। एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि भाजपा पार्षद सदन में जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। वो हाथ में पोस्टर, बैनर लहरा रहे हैं। इतना ही नहीं एक पार्षद ने हाथ में काला कपड़ा रखा है वो यह कपड़ा भी सदन में लहरा रहे हैं। नारेबाजी कर रहे पार्षद टेबल पर खड़े नजर आ रहे हैं।
कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तीन छात्रों के मौत के मुद्दे पर एमसीडी सदन के अंदर और बाहर दोनों ही जगहों पर प्रदर्शन हुआ है। सदन में भाजपा पार्षदों ने मेयर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है। इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ भी नारेबाजी की गई है। भाजपा पार्षदों ने मेयर का इस्तीफा भी मांगा है।
हंगामे के बीच महापौर ने सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही स्थगित कर दी और सदन से चली गईं। सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद भाजपा पार्षदों ने एजेंसी मुख्यालय की चौथी मंजिल पर धरना दिया और महापौर शैली ओबेरॉय से सदन की कार्यवाही फिर से शुरू करने की मांग की। उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नारे भी लगाए और कोचिंग सेंटर में हुयी मौत की जांच की मांग की।
एजेंसी मुख्यालय स्थित सिविक सेंटर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। ओल्ड राजेंद्र नगर में दो दिन पहले भारी बारिश के बाद एक कोचिंग सेंटर के भूतल में पानी भर जाने के कारण सिविल सेवा की कोचिंग ले रहे तीन अभ्यर्थियों की मौत हो गयी।
देखें वीडियो - :
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।