बिट्टू बजरंगी-आंबेडकर रैली में आए समर्थक भिड़े, तलवारें लहराईं; पुलिस ने टाला बड़ा बवाल
फरीदाबाद के एनआईटी दशहरा मैदान में रविवार को बिट्टू बजरंगी-आंबेडकर रैली में शामिल समर्थक आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी की। पुलिस की सक्रियता से बड़ा बवाल टल गया।
फरीदाबाद के एनआईटी दशहरा मैदान में रविवार को नूंह दंगे के आरोपी बिट्टू बजरंगी की अगुवाई में निकाली गई भगवा रैली और नंगला से निकाली गई आंबेडकर रैली में शामिल लोगों के बीच हार्डवेयर चौक पर टकराव हो गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी की और तलवारें भी लहराई। इनमें झड़पें भी हुई। मौके पर मौजूद एसीपी और पुलिस की टीम ने समय रहते स्थिति को काबू पाया।
पुलिस की सतर्कता से बड़ा बवाल टल गया। नूंह हिंसा के आरोपी बिट्टू बजरंगी द्वारा रविवार को भगवा रैली का आयोजन किया गया था। रैली में शामिल होने के लिए लोग सुबह करीब दस बजे से दशहरा मैदान में एकत्रित होने शुरू हुए। कुछ साधु संत समाज के लोग मथुरा, आगरा व अन्य जिलों से भी आए थे। कार्यक्रम के दौरान स्वागत भाषण का आयोजन किया गया। इस दौरान मंच से बिट्टू ने नूंह हिंसा पर भी बयान दिया।
बिट्टू बजरंगी ने रैली के आयोजन के लिए पुलिस से अनुमति ली थी। वहीं आंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में भी रैलियां निकालने के लिए अनुमति ली गई थी। लिहाजा पुलिस किसी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए दिनभर मुस्तैद रही। जानकारी के अनुसार बिट्टू बजरंगी की रैली में एक जीप ने एक आठ साल के मासूम को टक्कर मार दी। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हथियार लहराने वाले युवकों को हिरासत में लिया
जानकारी के अनुसार, रैली में शामिल कई ऐसे युवक थे जो तलवार, त्रिशूल, लाठी-डंडे लेकर शामिल हुए थे। उन्होंने इस दौरान जमकर हथियार लहराए। यह देखकर पुलिस सतर्क हो गई। सूत्रों की मानें तो एनआईटी तीन चौकी प्रभारी व उनकी टीम ने 10 से अधिक युवकों को हिरासत में लेकर हथियार बरामद किए।
एनआईटी डीसीपी कुलदीप सिंह ने कहा, 'रैली के दौरान हथियार लहराने और हार्डवेयर चौक पर बढ़े तनाव की स्थिति का आकलन किया जा रहा है। रैलियों की वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई गई है। साथ ही वायरल वीडियो को भी देखा जा रहा है। यातायात नियमों को तोड़ने वालों को पोस्टल चालान भेजे जाएंगे।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।