Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Bhupesh Baghel is kingpin of Mahadev app scam filled Gandhi family coffers said bjp leader gaurav bhatia

भूपेश बघेल महादेव ऐप घोटाले के किंगपिन, बीजेपी का बड़ा दावा; गांधी परिवार के खजाने को भरा

हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दावा किया था कि एक फॉरेंसिक विशेषज्ञ और एक कुरियर की तरफ से दिए गए बयान के तहत आरोप लग रहे हैं कि ऐप प्रोमोटरों ने सीएम बघेल को करीब 508 करोड़ रुपये दिए थे।

Nishant Nandan पीटीआई, नई दिल्लीMon, 13 Nov 2023 11:55 AM
share Share

चर्चित महादेव ऐप को लेकर भारतीय जनता पार्टी लगातार कांग्रेस नेता औऱ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साध रही है। अब बीजेपी ने हमला तेज करते हुए दावा किया है कि महादेव ऐप से जुड़े घोटाले के किंगपिन कोई औऱ नहीं बल्कि सीएम भूपेश बघेल ही हैं। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि राज्य में अपने सरकार के रहते हुए इस ऐप के जरिए लोगों को लूटा गया और गांधी परिवार के खजाने को भरा गया। छत्तीसगढ़ में 90 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव हो रहा हैं। प्रथम चरण के तहत यहां 7 नवंबर को वोट पड़े थे। चुनाव का दूसरा चरण शुक्रवार को होने वाला है। 

हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय ने दावा किया था कि एक फॉरेंसिक विशेषज्ञ और एक कुरियर की तरफ से दिए गए बयान के तहत आरोप लग रहे हैं कि ऐप प्रोमोटरों ने सीएम बघेल को करीब 508 करोड़ रुपये दिए थे। दिल्ली में बीजेपी के पार्टी मुख्यालय में राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने यह दावा किया और कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ ऐसा ऐक्शन लिया जाएगा कि भविष्य में कोई और इस तरह की धोखेबाजी ना करे। 

गौरव भाटिया ने कहा, 'बघेल ने लोगों की कड़ी मेहनत की कमाई को लेकर लूटकर ना सिर्फ अपना खजाना भरा बल्कि उन्होंने इसकी कमाई का एक हिस्सा गांधी परिवार के साथ भी शेयर किया।' गौरव भाटिया ने आगे कहा, 'यह सभी को मालूम था कि छत्तीसगढ़ में ढाई-ढाई साल वाला फॉर्मूला लागू किया जना था। लेकिन ढाई साल बाद एक करप्ट भूपेश बघेल मुख्यमंत्री बने रहे। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने जनता के पैसों को लूट कर गांधी परिवार के खजाने को भरा।' गौरव भाटिया ने कहा कि भूपेश बघेल कुर्सी पर इसलिए बने रहे क्योंकि उन्होंने छत्तीसगढ़ को लूटा और भ्रष्टाचार किया और वो इसमें अच्छे थे। उन्होंने कहा, 'बीजेपी हर-हर महादेव कहती है। जबकि भूपेश बघले घर-घर महादेव ऐप कहते हैं।' भाटिया ने दावा किया है कि लोगों ने मन बना लिया है कि वो इस चुनाव में एक करप्ट सरकार को पाठ पढ़ाएंगे।

गौरव भाटिया ने भूपेश बघेल को इस घोटाले का किंगपिन बताते हुए कहा कि जिस तरह से जांच एजेंसी ऐक्शन ले रही है उससे लोगों को विश्वास है कि किंगपिन भी नहीं बचेंगे। उन्होंने कहा, 'इस पूरे घोटाले के किंगपिन भूपेश बघेल हैं। एक ऐसा ऐक्शन आपके खिलाफ लिया जाएगा जो उदाहरण बनेगा। भविष्य में कोई ऐसी धोखेबाजी में शामिल नहीं होगा।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें