ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCRCBSE ने छात्रों से कहा- सोशल मीडिया पर चलने वाली अफवाहों से रहें सावधान

CBSE ने छात्रों से कहा- सोशल मीडिया पर चलने वाली अफवाहों से रहें सावधान

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने छात्रों और अभिभावकों को 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं से पहले सोशल मीडिया पर उड़ने वाली अफवाहों और झूठी खबरों से सावधान रहने और उनसे नहीं घबराने की सलाह...

CBSE ने छात्रों से कहा- सोशल मीडिया पर चलने वाली अफवाहों से रहें सावधान
नई दिल्ली | लाइव हिन्दुस्तान टीम Wed, 27 Feb 2019 05:52 PM
ऐप पर पढ़ें

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने छात्रों और अभिभावकों को 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं से पहले सोशल मीडिया पर उड़ने वाली अफवाहों और झूठी खबरों से सावधान रहने और उनसे नहीं घबराने की सलाह दी है।

सीबीएसई ने आम लोगों से ऐसी अफवाहों और बेबुनियाद सूचनाओं को नहीं फैलाने तथा परीक्षाएं सुचारू रूप से संचालित करने में सहयोग की अपील की है।

सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक ने एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा, ''पहले ऐसा देखा गया है कि कुछ अनैतिक तत्वों ने यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्स पर फर्जी वीडियो डालकर अफवाहें फैलाईं, इसके पीछे एकमात्र मंशा विद्यार्थियों, अभिभावकों, विद्यालयों और जनता के बीच बस भ्रम फैलाने की थी।''

उन्होंने कहा, ''ऐसी गतिविधियों में शामिल लोगों को ऐसी गतिविधियों से बाज आने की चेतावनी और सलाह दी जाती है। यदि सीबीएसई के संज्ञान में ऐसी कोई सूचना आती है तो कानून के अनुसार तत्काल जरूरी कार्रवाई की जाएगी।''

सीबीएसई की कक्षा 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर तीन अप्रैल को समाप्त होंगी। उसकी कक्षा दसवीं की परीक्षा 21 फरवरी को शुरू हो चुकी हैं एवं 29 मार्च को समाप्त होंगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें