ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCRकांवड़ यात्रा 2019 : गाजियाबाद में 22 जुलाई से भारी वाहनों की एंट्री पर प्रतिबंध

कांवड़ यात्रा 2019 : गाजियाबाद में 22 जुलाई से भारी वाहनों की एंट्री पर प्रतिबंध

कांवड़ यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने रूट डायवर्ट प्लान बनाया है। शहर में 22 जुलाई से भारी वाहनों के आने पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा दिया गया है। दिल्ली से एनएच-58 के...

कांवड़ यात्रा 2019 : गाजियाबाद में 22 जुलाई से भारी वाहनों की एंट्री पर प्रतिबंध
गाजियाबाद | वरिष्ठ संवाददाताThu, 18 Jul 2019 04:14 PM
ऐप पर पढ़ें

कांवड़ यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने रूट डायवर्ट प्लान बनाया है। शहर में 22 जुलाई से भारी वाहनों के आने पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा दिया गया है।

दिल्ली से एनएच-58 के रास्ते मेरठ, मुजफ्फरनगर, हरिद्वार की ओर जाने वाले वाहन यूपी गेट के रास्ते एनएच-24 (एनएच-9) से हापुड़ की ओर जाएंगे। शिवभक्तों की संख्या बढ़ने पर 25 जुलाई से एनएच-58 कांवड़ मार्ग पर हल्के सवारी वाहनों को भी प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।

यह वाहन एनएच-24 से हापुड़ के रास्ते मेरठ जाएंगे। रूट डायवर्जन 31 जुलाई रात आठ बजे तक लागू रहेगा। कांवड़ियों की भीड़ के मद्देनजर यातायात पुलिस ने कई मार्गों को प्रतिबंधित करने के लिए अलावा कुछ वैकल्पिक मार्ग के सुझाव दिए हैं। इसके अलावा यातायात व्यवस्था संभालने के लिए अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे।

यह रहेगी वैकल्पिक व्यवस्था

  • पुराना बस अड्डा से हापुड़, बुलंदशहर, नोएडा की बसों के संचालन के लिए दो अस्थायी बस अड्डा लालकुआं एवं हापुड़ चुंगी पर सीजीओ कॉम्प्लेक्स के पास बनाया जाएगा।
  • बुलंदशहर लालकुआं की ओर से आने वाले हल्के वाहन जीटी रोड पर लोहा मंडी के साजन मोड़ और चौधरी मोड़ के रास्ते आंबेडकर रोड से होकर पुराना बस अड्डा जा सकेंगे। इसके अलावा जीटी रोड के वाहन बुलंदशहर औद्योगिक से विवेकानंद नगर और डायमंड फ्लाईओवर के रास्ते व नेहरूनगर फ्लाईओवर शहर में आ सकेंगे।
  • जीटी रोड पर चौधरी मोड़ से घंटाघर और नया बस अड्डा, ठाकुरद्वारा तिराहा की ओर से दूधेश्वरनाथ मंदिर की ओर सभी वाहनों के आने पर प्रतिबंध रहेगा।
  • विजयनगर की ओर से गोशाला फाटक दुधेश्वरनाथ मंदिर से जीटी रोड की ओर वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा।
  • दिल्ली गेट, गंदा नाला कट, घंटाघर कट, बजरिया कट रमतेराम रोड, रेलवे रोड के वाहनों को जीटी रोड पर दूधेश्वरनाथ मंदिर की ओर नहीं दिया जाएगा।
  • हापुड़ चुंगी से संजयनगर एएलटी फ्लाईओवर के रास्ते मेरठ रोड पर कोई वाहन नहीं चलने दिया जाएगा।
  • मोहननगर से जीटीरोड पर मेरठ तिराहा की ओर कोई वाहन नहीं चलेगा। इन वाहनों को वसुंधरा कट से सीआईएसएफ रोड से एनएच-24 पर जाएंगे।
  • दिल्ली की ओर से लिंक रोड पर डाबर तिराहा वसुंधरा कट से मोहननगर की ओर कोई वाहन नहीं चलने दिया जाएगा।
  • एएलटी से आनंद विहार मार्ग पर पर आने-जाने वाली बसों को वाया हापुड़ चुंगी से एनएच-24 के रास्ते यूपी गेट आंनद विहार भेजा जाएगा।

इन मार्गों पर रहेगा डायवर्जन

  • दिल्ली-महाराजपुर यूपी बार्डर और लोनी बार्डर से मेरठ रोड पर कोई वाहन नहीं चलेगा।
  • मुरादनगर से लोनी की ओर पाइपलाइन रोड और लोनी से मुरादनगर की ओर से पाइपलाइन रोड पर 24 जुलाई से सभी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
  • ईस्टर्न पेरिफेरल मार्ग से मोदीनगर, गाजियाबाद की ओर दुहाई में किसी वाहन को 25 जुलाई सुबह आठ बजे के बाद उतरने नहीं दिया जाएगा।
  • एनएच-24 से इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में सीआईएसएफ कट और संतोष मेडिकल कॉलेज कट से लिंक रोड से मेरठ तिराहा तक पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें