Hindi Newsएनसीआर न्यूज़atishi said Chief Secretary Saving coaching centres did not give report of old rajendra nagar incident

कोचिंग सेंटर को बचा रहे CS? राजेंद्र नगर हादसे की नहीं दी रिपोर्ट, बोलीं आतिशी

दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने पूछा है कि क्या दिल्ली के मुख्य सचिव कोचिंग सेंटर्स को बचाने की कोशिश कर रहे हैं? आतिशी ने कहा कि आदेश के बावजूद राजेंद्र नगर हादसे की रिपोर्ट 24 घंटे में नहीं दी।

कोचिंग सेंटर को बचा रहे CS? राजेंद्र नगर हादसे की नहीं दी रिपोर्ट, बोलीं आतिशी
Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 29 July 2024 01:57 PM
हमें फॉलो करें

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्रनगर इलाके के एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में हुए हादसे के बाद से आरोप-प्रत्यारोप का भी दौर चल पड़ा है। दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने पूछा है कि क्या दिल्ली के मुख्य सचिव कोचिंग सेंटर्स को बचाने की कोशिश कर रहे हैं? आतिशी ने कहा कि मंत्री के आदेश के बावजूद राजेंद्र नगर हादसे की रिपोर्ट 24 घंटे में नहीं सौंपी गई है।

आतिशी ने मुख्य सचिव को खत लिख कहा है, '27 जुलाई को जिस घटना में तीन छात्रों की मौत हुई उस घटना से जुड़ी जांच रिपोर्ट का मुझे अभी भी इंतजार है और यह रिपोर्ट मुझे अब तक नहीं मिली है। घटना को लेकर मजिस्ट्रेट जांच की रिपोर्ट 24 घंटे के अंदर दी जानी थी। हालांकि, यह काफी चकित करने वाला है कि लगभग 40 घंटे से ज्यादा का वक्त गुजर गया लेकिन मैं अभी भी रिपोर्ट के इंतजार में हूं।'

आतिशी ने कहा कि समय सीमा के खत्म हो जाने के बावजूद भी चीफ सेक्रेटरी ने अपनी रिपोर्ट नहीं दी है। आपको बता दें कि शनिवार को दिल्ली के ओल्ड राजेंद्रनगर इलाके में स्थित राउज आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर गया था। इस दौरान UPSC की तैयारी कर रहे तीन छात्रों की डूबने से मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद बवाल मच गया था।

दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने 24 घंटे के अंदर मजिस्ट्रेट जांच की रिपोर्ट मांगी थी। इतना ही नहीं आतिशी ने अधिकारियों को मौके का दौरा कर कार्रवाई करने के आदेश भी दिए थे। आतिशी ने कहा था कि दिल्ली में इस त्रासदी के लिए जिम्मेदार लोगों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। आतिशी ने कहा था कि मुख्य सचिव मजिस्ट्रेट से जांच करा कर 24 घंटे के अंदर इसकी रिपोर्ट सरकार को दें। 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें