Hindi Newsएनसीआर न्यूज़asli police bani nakli income tax officer raid businessmen house to extort money in preet vihar

असली पुलिसवाले बने नकली आयकर अधिकारी, बिजनेसमैन के घर मारा छापा; मांगी मोटी रिश्वत

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दो पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया है। दोनों ने नकली आयकर अधिकारी बन प्रीत विहार के एक बिजनेसमैन के घर नकली छापा मारा और रिश्वत के तौर पर मोटी रकम मांगी।

असली पुलिसवाले बने नकली आयकर अधिकारी, बिजनेसमैन के घर मारा छापा; मांगी मोटी रिश्वत
Sneha Baluni पीटीआई, नई दिल्लीSat, 10 Aug 2024 05:41 AM
share Share

दिल्ली पुलिस के दो कर्मचारियों ने एक बार खाकी पर दाग लगाने का काम किया है। पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार इलाके में असली पुलिसकर्मियों ने आयकर विभाग के नकली अधिकारी बनकर एक बिजनेसमैन के घर पर छापा मारने की कोशिश की। दोनों को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया है। इन्होंने रेड के बहाने व्यवसायी से रिश्वत के तौर पर मोटी रकम मांगी थी।

दिल्ली पुलिस को नकली आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा छापा मारने की घटना के बारे में गुरुवार को पता चला। जहां दो पुलिसकर्मी खुद को आयकर अधिकारी बताकर प्रीत विहार में रहने वाले एक व्यापारी के घर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि बिजनेसमैन का आरोप है कि नकली अधिकारियों ने उससे दस्तावेज और मोबाइल फोन और मोटी रिश्वत की मांग की। पुलिस ने बताया कि परिवार को उनपर शक हुआ और उन्होंने नकली लोगों से पूछताछ की, जिसके बाद वे मौके से भाग गए।

जांच के दौरान पता चला की नकली आयकर अधिकारी हकीकत में पुलिसकर्मी थे। इनमें से एक प्रीत विहार थाने में हेड कांस्टेबल है और दूसरा ट्रैफिक पुलिस में हेड कांस्टेबल है। मामले की जांच दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल कर रही है।

जानकारी के अनुसार, दो अगस्त को कारोबारी की घर पर सात आठ लोगों ने खुद को आयकर विभाग का अधिकारी बताते हुए छापा मारा था। इनके साथ थाने के दोनों हेड कांस्टेटबल नरेश और हेमंत भी थे। पूरे घर की तलाशी लेने के बाद नोटिस देकर चले गए और जाते समय पीड़ित के दोनों फोन जब्त कर लिए थे। वहीं, घर की महिला को शक पर पीसीआर काल कर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद एफआआर दर्ज कर ली गई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया। 

इससे पहले जून महीने में भी एक मामला सामने आया था जिसमें असली पुलिसवालों ने पूर्वी दिल्ली के एक होटल में नकली छापा मारा और 24 लाख रुपए की वसूली की थी। जांच के बाद तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें