ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCRसरथ बन गया गवाह, अब केजरीवाल तक जाएगी शराब घोटाले में जांच की आंच, बोली BJP

सरथ बन गया गवाह, अब केजरीवाल तक जाएगी शराब घोटाले में जांच की आंच, बोली BJP

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इस बात का दावा करते हुए ट्वीट कर कहा कि अब अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के लिए संकट काल बढ़ रहा है। सरथ रेड्डी सरकारी गवाह बन गया है।

सरथ बन गया गवाह, अब केजरीवाल तक जाएगी शराब घोटाले में जांच की आंच, बोली BJP
Nishant Nandanहिन्दुस्तान,नई दिल्लीThu, 01 Jun 2023 03:21 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली के चर्चित कथित शराब घोटाले की जांच आगे बढ़ रही है। इस मामले में सीबीआई के अलावा ईडी भी जांच कर रही है। इस बीच ईडी की जांच में आरोपी बनाए गए कारोबारी सरथ पी रेड्डी अब सरकारी गवाह बन चुका है। बीजेपी का ऐसा मानना है कि सरथ पी रेड्डी के सरकारी गवाह बनने के बाद अब इस कथित आबकारी नीति घोटाले की जांच की आंच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तक जाएगी। दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इस बात का दावा करते हुए ट्वीट किया है, 'अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के लिए संकट काल बढ़ रहा है। सरथ पी. रेडी का सरकारी गवाह बनने का मतलब अब शराब घोटाले के दक्षिण भारत एपिसोड की हर परत खुलेगी। आंच खुद केजरीवाल तक पहुंचेगी। मनीष सिसोदिया को सुरक्षा कारणों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कोर्ट मे पेश किया जायेगा। मतलब अब हर 15 दिन की नौटंकी पर रोक लगेगी। कुछ बोलेगी आम आदमी पार्टी?'

दरअसल दिल्ली की राउथ एवेन्यू कोर्ट ने साउथ ग्रुप से जुड़े कारोबारी सरथ पी रेड्डी को कथित शराब घोटाले में सरकारी गवाह बनने की इजाजत दे दी है। बताया जा रहा है कि शराब घोटाला मामले में साउथ ग्रुप की अहम भूमिका है और पी सरथ चंद रेड्डी इस ग्रुप से जुड़े रहे हैं तथा वो अब गवाह बनकर अहम राज खोल सकते हैं। Aurobindo फार्मा ग्रुप के निदेशक सरथ चंद रेड्डी के बारे में बताया जाता है कि ईडी ने जब साउथ ग्रुप औऱ शराब घोटाले के कनेक्शन को खंगाल रही ती तब जांच में यह बात सामने आई थी कि रेड्डी लाइसेंस के कार्टेलाइजेश में अहम भूमिका निभाते थे। 

रेड्डी द्वारा चलाए जा रहे साउथ ग्रुप बेनामी फार्मों के माध्यम से दिल्ली में शराब कारोबार के 30 फीसदी बाजार पर अपना नियंत्रण रखता है। इतना ही नहीं प्रवर्तन निदेशालय ने सरथ चंद रेड्डी को किंगपिन तक कहा था। पी सरथ चंद रेड्डी अरबिंदो फार्मा के डायरेक्टर पीवी राम प्रसाद रेड्डी के बेटे और अरबिंदो फार्मा के प्रबंध निदेशक के नित्यानंद रेड्डी के दामाद हैं। बता दें कि यह फार्मा कंपनी विश्व स्तर पर जेनेरिक दवाओं के बाजार में एक बड़ी कंपनी भी मानी जाती है।

जिस साउथ ग्रुप का जिक्र जांच एजेंसिया इस कथित घोटाले में बार-बार कर रही हैं उस साउथ ग्रुप में वाईएसआरसीपी ओंगोल के सांसद मगुनता श्रीनिवासुलु रेड्डी, उनके बेटे मगुनता राघव रेड्डी, बीआरएस एमएलसी और तेलंगाना के सीएम की बेटी के. कविता, व्यवसायी अरुण रामचंद्र पिल्लई, हैदराबाद के व्यवसायी अभिषेक बोइनपल्ली, चार्टर्ड अकाउंटेंट बुचिबाबू गोरंटला शामिल हैं। आरोप है कि साउथ ग्रुप ने दिल्ली में शराब का टेंडर हासिल करने के लिए मोटी रिश्वत दी थी। सरथ रेड्डी पर डिजिटल सबूतों से छेड़छाड़ करने का भी आरोप लगा था। बहरहाल अब इस मामले में जांच एजेंसी के सामने सरथ चंद रेड्डी की गवाही पर सबकी नजर है और उम्मीद है कि इस कथित घोटाले को लेकर भविष्य में कई नई बातें भी सामने आएंगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें