सिविल सेवा के छात्रों से मिले केजरीवाल के मंत्री, कौन सी मांगें, क्या दिया भरोसा?
'ओल्ड' राजेंद्र नगर कोचिंग सेंटर हादसे को लेकर जारी आक्रोश के बीच दिल्ली के कैबिनेट मंत्रियों ने सिविल सेवा के अभ्यर्थियों की शिकायतों पर चर्चा करने के लिए बुधवार को उनसे मुलाकात की।
दिल्ली के कैबिनेट मंत्रियों ने 'ओल्ड' राजेंद्र नगर कोचिंग सेंटर प्रकरण के मद्देनजर सिविल सेवा के अभ्यर्थियों की शिकायतों पर चर्चा करने के लिए बुधवार को उनसे मुलाकात की। दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी, शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज, विकास मंत्री गोपाल राय और महापौर शैली ओबरॉय ने दिल्ली सचिवालय में इन विद्यार्थियों के साथ बातचीत की।
आतिशी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हमने ओल्ड राजेंद्र नगर, नेहरू विहार जैसे विभिन्न कोचिंग सेंटर के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। विद्यार्थियों ने अपनी चिंताएं, ऊंची फीस, कोचिंग सेंटर में बुनियादी ढांचे के अभाव के बारे में फीडबैक हमारे सामने रखे। उन्होंने इस बारे में भी अपनी चिंता हमारे सामने रखी कि ऊंचे किराये एवं ब्रॉकरेज (दलाली) शुल्क के रूप में किस तरह शोषण किया जा रहा है।
आतिशी ने बताया कि छात्रों ने खान-पान की सुविधाओं की दिक्कत भी उनके सामने रखी। इस पर मंत्रियों ने भरोसा दिया कि उनकी शिकायतों को दिल्ली सरकार द्वारा बनाये जाने वाले विनियमन में शामिल किया जाएगा। बता दें कि दिल्ली सरकार ने ऐलान किया है कि वह राष्ट्रीय राजधानी में कोचिंग सेंटर का विनियमन करने के लिए एक कानून लाएगी।
आतिशी ने कहा- हमने यूपीएससी अभ्यर्थियों को भरोसा दिया है कि उनकी शिकायतों को शामिल किया जाएगा। छात्र प्रमुख हितधारक हैं और वे दिशानिर्देश तैयार करने के लिए गठित समिति का हिस्सा होंगे। दिल्ली सरकार के प्रतिनिधि प्रदर्शनकारी विद्यार्थियों से भेंट करेंगे। हमने छात्रों से वादा किया है कि उनकी अल्पकालिक और दीर्घकालिक समस्याओं का कोई न कोई समाधान निकाला जाएगा।