Hindi Newsएनसीआर NewsArvind Kejriwal govt spent Rs 6 crore on Diwali Laxmi Puja event in Delhi : Activist cites RTI reply

केजरीवाल सरकार ने दिवाली पूजा पर हर मिनट खर्च किए 20 लाख रुपये, RTI में पूछे गए थे ये 3 सवाल

संक्षेप: दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार द्वारा दिवाली के दिन अपने लक्ष्मी पूजा और उसके लाइव टेलीकास्ट कार्यक्रम पर 6 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे। एक आरटीआई एक्टिविस्ट साकेत गोखले ने यह दावा किया है।...

Wed, 23 Dec 2020 06:53 PMPraveen Sharma नई दिल्ली। लाइव हिन्दुस्तान टीम,
share Share
Follow Us on
केजरीवाल सरकार ने दिवाली पूजा पर हर मिनट खर्च किए 20 लाख रुपये, RTI में पूछे गए थे ये 3 सवाल

दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार द्वारा दिवाली के दिन अपने लक्ष्मी पूजा और उसके लाइव टेलीकास्ट कार्यक्रम पर 6 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे। एक आरटीआई एक्टिविस्ट साकेत गोखले ने यह दावा किया है। हालांकि, दिल्ली सरकार या आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से अभी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

आरटीआई एक्टिविस्ट साकेत गोखले ने अपने ट्वीट में दिल्ली पर्यटन और परिवहन विकास निगम (DTTDC) की ओर से भेजे गए आरटीआई के जवाब को साझा किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की AAP सरकार और अरविंद केजरीवाल द्वारा 14 नवंबर, 2020 को किए गए लक्ष्मी पूजा आयोजन और लाइव टेलीकास्ट पर करदाताओं के पैसे के 6 करोड़ (लगभग $ 0.8 मिलियन) खर्च कर दिए। साकेत गोखले ने कहा कि 30 मिनट की इस पूजा पर कुल 6 करोड़ खर्च, मतलब प्रति मिनट 20 लाख रुपये किए गए। 

गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली दिल्ली सरकार ने दिल्लीवासियों से अपील की थी कि वे प्रदूषण के उच्च स्तर को देखते हुए दिवाली पर पटाखे फोड़ने से परहेज करें और इसके बजाय त्यौहार के दिन उनके साथ ऑनलाइव लक्ष्मी पूजा में भाग लें।

दिवाली की रात मुख्यमंत्री केजरीवाल और उनके कैबिनेट मंत्रियों द्वारा दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर में अपने जीवनसाथियों के साथ भाग लेने वाले मेगा इवेंट का लाइव टेलीकास्ट किया गया था।

गोखले ने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि दिल्ली में AAP सरकार के पास पूजा पर खर्च करने के लिए धन था, जबकि दिल्ली अनेक पीड़ित मुआवजे का इंतजार कर रहे थे। हिसाब लगाएं और कल्पना करें कि धार्मिक समारोह में खर्च किए गए इस 6 करोड़ रुपये से उत्तर पूर्वी दिल्ली में कितने परिवारों को मदद मिल सकती है।

— Saket Gokhale (@SaketGokhale) December 22, 2020

आरटीआई में ये तीन सवाल पूछे गए थे 

सवाल 1 : क्या दिल्ली सरकार के 14/11/20 के लक्ष्मी पूजा कार्यक्रम और इसके लाइव प्रसारण का खर्च दिल्ली सरकार ने वहन किया है?  

जवाब : हां

सवाल 2 : यदि दिल्ली सरकार खर्च वहन कर रही है, तो कृपया सीएम की लक्ष्मी पूजा के इस समारोह और टेलीविजन पर इसके लाइव टेलीकास्ट के लिए निर्धारित राशि बताएं?

जवाब : लाइव टेलीकास्ट लागत सहित लगभग 6.00 करोड़ रुपये।

सवाल 3 : कृपया बताएं कि क्या यह एक आधिकारिक कार्यक्रम था जो दिल्ली सरकार के उपराज्यपाल के अनुमोदन के साथ आयोजित किया गया था?

जवाब : हाँ, यह दिल्ली सरकार का आधिकारिक कार्यक्रम था 

(न्यूज एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

Praveen Sharma

लेखक के बारे में

Praveen Sharma
प्रवीण शर्मा लाइव हिन्दुस्तान में स्टेट टीम का हिस्सा हैं। एक दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे प्रवीण साल 2014 में डिजिटल पत्रकारिता में आने से पहले प्रिंट मीडिया में भी काम कर चुके हैं। प्रवीण ने अपने करियर की शुरुआत हरिभूमि अखबार से की थी और वर्ष 2018 में लाइव हिन्दुस्तान से जुड़े। प्रवीण मूलरूप से उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के निवासी हैं, लेकिन इनका जन्म और स्कूली शिक्षा दिल्ली से हुई है। हालांकि, पत्रकारिता की पढ़ाई इन्होंने हरियाणा के हिसार स्थित गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय से की है। वह दिल्ली-एनसीआर की सियासी घटनाओं के साथ ही जन सरोकार से जुड़ी सभी छोटी-बड़ी खबरों पर भी पैनी नजर रखते हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।