जल्दी ही जेल से बाहर आएंगे केजरीवाल, मनीष सिसोदिया का दावा; बताई AAP की सबसे बड़ी ताकत
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को दावा किया कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जल्द ही जेल से बाहर आएंगे। इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी की सबसे बड़ी ताकत भी बताई है।
देश की सर्वोच्च अदालत सु्प्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को मनीष सिसोदिया को जमानत दे दी। कथित शराब घोटाला मामले में जेल से बाहर आने के बाद सोमवार को सिसोदिया ने पहला इंटरव्यू दिया। सिसोदिया ने दावा किया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जल्दी ही जेल से बाहर आ जाएंगे। इस दौरान दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आम आदमी पार्टी की सबसे बड़ी ताकत भी बताई है। आइये जानते हैं मनीष सिसोदिया ने क्या-क्या बताया है।
'जल्दी ही जेल से बाहर आएंगे केजरीवाल'
बीते महीनों आम आदमी पार्टी के चार बड़े नेता जेल में थे। इनमें संजय सिंह, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और अरविंद केजरीवाल का नाम शामिल है। हालांकि, अब इनमें से दो बड़े नेता जेल से बाहर आ गए हैं। सोमवार को मनीष सिसोदिया ने दावा किया कि जल्दी ही अरविंद केजरीवाल भी जेल से बाहर आ जाएंगे। अरविंद केजरीवाल को बीते दिनों कोर्ट से जमानत मिलने के बाद उनकी रिहाई से पहले ही सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया था। अब सिसोदिया ने केजरीवाल के जल्द ही जेल से बाहर आने का दावा किया है।
AAP की सबसे बड़ी ताकत क्या
कथित शराब घोटाला मामला आम आदमी पार्टी के लिए मुसीबत बन गया। एक-एक कर पार्टी के चार नेता भी जेल चले गए। ऐसे समय में पार्टी के लिए नेतृत्व का संकट खड़ा हो गया था। हालांकि, संजय सिंह के बाद सिसोदिया को जमानत मिलने के बाद नेतृत्व की चुनौती थोड़ी कम जरूर हो गई है। हालांकि, सीएम केजरीवाल अभी भी जेल में हैं। सोमवार को मनीष सिसोदिया ने आम आदमी की सबसे बड़ी ताकत बताई। उन्होंने कहा कि जब आम आदमी पार्टी के कई बड़े नेता जेल में थे, तब भी दिल्ली सरकार ने लोगों के लिए अच्छा काम किया। ऐसे वक्त में पार्टी का कोई बड़ा नेता इधर से उधर नहीं गया। यही आम आदमी पार्टी (AAP) की सबसे बड़ी ताकत है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।