ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCRदिल्ली में 2100 के करीब हुए कोरोना संक्रमित, राष्ट्रपति भवन में भी मिला 1 केस

दिल्ली में 2100 के करीब हुए कोरोना संक्रमित, राष्ट्रपति भवन में भी मिला 1 केस

दिल्‍ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि सोमवार को सामने आए 78 नए पॉजिटिव केसों के बाद यहां कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 2081 तक पहुंच गए हैं।ये 78 सकारात्मक मामले 1397 नमूनों की...

दिल्ली में 2100 के करीब हुए कोरोना संक्रमित, राष्ट्रपति भवन में भी मिला 1 केस
नई दिल्ली। लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 21 Apr 2020 12:05 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्‍ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि सोमवार को सामने आए 78 नए पॉजिटिव केसों के बाद यहां कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 2081 तक पहुंच गए हैं।ये 78 सकारात्मक मामले 1397 नमूनों की जांच के बाद मिले हैं। इनमें से 26 लोग ICU में हैं और 5 लोग वेंटिलेटर पर हैं। सोमवार को नबी करीम क्षेत्र में रैपिड टेस्ट किया गया था, जिसमें 74 लोगों का टेस्ट हुआ। उन सभी लोगों का रिजल्ट नेगेटिव आया है।

सत्येंद्र जैन ने बताया कि COVID-19 पॉजिटिव एक केस राष्ट्रपति भवन में मिला है। इसके बाद 125 परिवारों को एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अनुसार अनिवार्य रूप से सेल्फ क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी गई है। 

देश में कोविड-19 के कुल मामले 18,601 तक पहुंचे, मृतकों की संख्या 590 हुई  

देश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है और मंगलवार तक संक्रमण 590 लोगों की जान ले चुका है। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,601 पर पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अब भी 14,759 लोग संक्रमण की चपेट में हैं जबकि 3,251 लोग स्वस्थ हो गए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है वहीं एक व्यक्ति विदेश चला गया है। कुल मामलों में 77 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। सोमवार शाम से अब तक कुल 31 लोगों की मौत हुई है। इनमें 11 राजस्थान में, नौ महाराष्ट्र में, चार गुजरात में और तेलंगाना, दिल्ली एवं तमिलनाडु में दो-दो लोगों की मौत हुई है। अब तक सबसे अधिक 232 मौत महाराष्ट्र में हुई है। इसके बाद मध्य प्रदेश में 74, गुजरात में 71, दिल्ली में 47, राजस्थान में 25, तेलंगाना में 23 और आंध्र प्रदेश में 20 लोगों की मौत हुई है। वहीं उत्तर प्रदेश में मृतक संख्या 18 और तमिलनाडु में 17 है। पंजाब और कर्नाटक दोनों राज्यों में 16-16 लोगों की मौत हुई है। पश्चिम बंगाल में 12 जानें गई हैं। बीमारी के चलते जम्मू-कश्मीर में पांच जबकि केरल और हरियाणा में तीन-तीन मौत हुई है।

मंत्रालय के मंगलवार सुबह तक के आंकड़ों के मुताबिक झारखंड और बिहार में दो जबकि मेघालय, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में एक-एक मौत हुई है। आंकड़ों के अनुसार, देश में सर्वाधिक 4,866 मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं। इसके बाद दिल्ली से 2,081, गुजरात से 1,939, राजस्थान में 1,576, तमिलनाडु में 1,520 और मध्य प्रदेश में 1.485 मामले सामने आए हैं। उत्तर प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 1,184, तेलंगाना में 873 और आंध्र प्रदेश में 722 है। केरल और कर्नाटक दोनों राज्य से 408 मामले सामने आए हैं। पश्चिम बंगाल में भी संक्रमितों की संख्या बढ़कर 392, जम्मू-कश्मीर में 368, हरियाणा में 254 और पंजाब में 245 हो गई है। बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 113 जबकि ओडिशा में 74 मामले हैं। उत्तराखंड और झारखंड में 46-46 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। हिमाचल प्रदेश में 39, छत्तीसगढ़ में 36 जबकि असम में 35 मामले हैं। केंद्र शासित क्षेत्रों चंडीगढ़ में कोविड-19 के 26, लद्दाख में 18 जबकि अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह से 16 मामले हैं। मेघालय में 11 जबकि गोवा और पुडुचेरी से कोविड-19 के सात-सात मामले सामने आए हैं। वहीं मणिपुर और त्रिपुरा में दो-दो लोग जबकि मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में एक-एक व्यक्ति संक्रमण की चपेट में है। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि हमारे आंकड़े आईसीएमआर के साथ मिलान कर सामने रखे गए हैं।   

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें