ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCRशैलजा हत्याकांड : मेजर हांडा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

शैलजा हत्याकांड : मेजर हांडा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने भारतीय सेना के मेजर की पत्नी शैलजा द्विवेदी की हत्या करने के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए आरोपी मेजर निखिल हांडा को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।...

शैलजा हत्याकांड : मेजर हांडा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
नई दिल्ली | एजेंसीFri, 29 Jun 2018 04:20 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने भारतीय सेना के मेजर की पत्नी शैलजा द्विवेदी की हत्या करने के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए आरोपी मेजर निखिल हांडा को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट मनीषा त्रिपाठी की अदालत ने यह निर्देश जारी किए।

शनिवार को पश्चिम-दिल्ली में एक अन्य साथी मेजर की पत्नी की हत्या में कथित तौर पर शामिल होने के कारण मेजर निखिल हांडा को 24 जून को उत्तर प्रदेश के मेरठ से गिरफ्तार किया गया था। महिला की गला रेतकर हत्या की गई थी और उसका शव दिल्ली कैंट क्षेत्र में बरार स्क्वायर के पास मिला था।

पति पत्नी और 'वो': मेजर हांडा के फोन से मिले शैलजा के वीडियो-फोटो

पुलिस ने बताया था कि पहले उन्हें सूचना मिली थी कि दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई है। लेकिन बाद में, जब उन्होंने शव का निरीक्षण किया, तो पाया कि उसका गला रेतकर हत्या की गई थी।

पुलिस ने आरोप लगाया है कि इस हत्या को दुर्घटना की शक्ल देने के लिए अभियुक्त ने उसके चेहरे और शरीर पर कार चढ़ा दी थी।

शैलजा मर्डर केस: दोनों के रिश्तों की शुरुआत फेसबुक पर झूठ से हुई थी

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
अगला लेख पढ़ें