हरियाणवी सिंगर की हत्या के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार, एसएचओ सस्पेंड
एलबम की शूटिंग के बहाने दिल्ली से ले जाकर हरियाणवी गायिका की हत्या करने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार हुआ है। मामले में अब तक पुलिस दो आरोपियों रवि और अनिल को गिरफ्तार कर चुकी है।
एलबम की शूटिंग के बहाने दिल्ली से ले जाकर हरियाणवी गायिका की हत्या करने के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में अब तक पुलिस दो आरोपियों रवि उर्फ रोहित और अनिल को गिरफ्तार कर चुकी है। दोनों माहम के रहने वाले हैं। मामले में लापरवाही बरतने के आरोपी में जाफरपुर कलां थाना एसएचओ को सस्पेंड कर दिया है। मृतक गायिका के परिजनों ने सोमवार रात से ही थाने के सामने शव रखकर पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए प्रदर्शन कर रहे थे। जिला पुलिस उपायुक्त के सख्त कार्रवाई के आश्वासन के बाद परिजन शव लेकर चले गए।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि 22 मई को गिरफ्तार किए गए रवि उर्फ रोहित से पुछताछ के बाद पुलिस ने अनिल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब दोनों से ही पूछताछ कर रही है कि उन्होंने हत्या से पहले तो पीड़िता के साथ दुष्कर्म तो नहीं किया गया था। पुलिस इसकी पुष्टि के लिए पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। अभी तक की पूछताछ में सामने आया है कि दोनों आरोपियों ने साजिश के तहत युवती अपने साथ चलने के लिए कहा था। आरोपियों ने उसे एक म्यूजिक एलबम में काम दिलाने की बात कहीं थी। जिससे युवती उनके झांसे में आ गई और साथ चलने को राजी हुई।
आरोपी सवालों के जवाब नहीं दे रहे हैं
पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपी पुलिस के सवालों के जवाब नहीं दे रहे हैं। रवि और अनिल पुलिस को इधर उधर की बातों से गुमराह कर रहे हैं। छानबीन में पता चला कि आरोपी रवि के खिलाफ युवती ने दुष्कर्म की शिकायत भी दर्ज कराई थी। युवती पहले से ही रवि व अनिल को जानती थी। दोनों ने पीड़िता की हत्या क्या दुष्कर्म की शिकायत का बदला लेने के लिए युवती की हत्या की गई, पुलिस इस सवाल का उत्तर आरोपियों से पूछताछ कर पता कर रही है।
एसएचओ पर हुई कार्रवाई
पोस्टमार्टम के बाद बेटी के शव को लेकर सोमवार शाम को परिजन रोहतक से दिल्ली पहुंचे। जहां परिजनों के साथ उनके गांव वालों ने भी पुलिस पर मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। लोगों ने मृतका का शव थाने के सामने रखा और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। देर रात तक थाने के बाहर लोगों का प्रदर्शन चलता रहा। परिजनों का कहना था कि पुलिस को 14 मई को शिकायत दी गई थी। लेकिन पुलिस ने समय से जांच शुरू नहीं की। जिसके चलते आरोपियों ने उनकी बेटी की हत्या कर दी। मामले में परिजनों का गुस्सा बढ़ता देख जिला पुलिस उपायुक्त शंकर चौधरी खुद मौके पर पहुंचे और परिजनों से बात की। परिजनों को सख्त कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्होंने प्रदर्शन खत्म करवाया। जिसके बाद पुलिस की लापरवाही को देखते हुए उन्होंने एसएचओ जाफरपुर कलां को सस्पेंड कर दिया। ज्ञात हो कि हरियाणा की लोक गायिका की दो लोगों ने हत्या कर दी थी। आरोपी 11 मई को उसे अपने साथ लेकर गए थे। युवती का शव हरियाणा के माहम में भैणी भेरो गांव के पास फ्लाइओवर नजदीक से पुलिस ने बरामद किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।