Hindi Newsएनसीआर न्यूज़amit shah rally in noida today 800 police personnel deployed lok sabha election mahesh sharma

Lok Sabha Elections: आज नोएडा में अमित शाह भरेंगे हुंकार, रैली के लिए मंच तैयार; सुरक्षा में 800 पुलिसकर्मी तैनात

नोएडा हाट के पास स्थित शिवालिक पार्क में शनिवार को अमित शाह की रैली है। वे जनसभा को संबोधित करेंगे और बीजेपी प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा के सपोर्ट में वोट मांगेगे। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

Lok Sabha Elections: आज नोएडा में अमित शाह भरेंगे हुंकार, रैली के लिए मंच तैयार; सुरक्षा में 800 पुलिसकर्मी तैनात
Sneha Baluni हिन्दुस्तान, नोएडाSat, 13 April 2024 01:15 AM
हमें फॉलो करें

गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर डॉ. महेश शर्मा के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को नोएडा आएंगे। सेक्टर-33ए में नोएडा हाट के पास स्थित शिवालिक पार्क में इस जनसभा का आयोजन होगा। इसके लिए मंच तैयार कर लिया गया है। रैली के इंचार्ज और क्षेत्रीय महामंत्री विकास अग्रवाल ने दावा किया कि रैली में लोकसभा की पांचों विधानसभा नोएडा, दादरी, जेवर, खुर्जा और सिकंदराबाद से करीब 25 हजार से अधिक समर्थक आएंगे। 

रैली स्थल पर शाम पांच बजे तक केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहुंचेंगे और लोगों को संबोधित करेंगे। शुक्रवार को रैली स्थल पर तैयारियों का जायजा लेने के लिए क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसौसदिया ने भी दौरा किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। रैली में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और पार्टी के अन्य नेता भी शामिल रहेंगे। उनके अलावा जिले के प्रभारी मंत्री कुंवर बृजेश सिंह, कपिल देव अग्रवाल भी रैली में आएंगे। गौरतलब है कि गौतमबुद्धनगर में 18 अगस्त 2023 को केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक सरकारी कार्यक्रम में आए थे। इसी दौरान वह दोपहर में भोजन के लिए सांसद के आवास पर भी गए। उनके सांसद के आवास पर पहुंचने के बाद ही सियासी हलकों में यह माना जाने लगा था कि टिकट वर्तमान सांसद को ही मिलेगा।

सुरक्षा के लिए 800 पुलिस कर्मचारियों की तैनाती

गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को सेक्टर-33ए स्थित नोएडा हाट के पास चुनावी जनसभा हो संबोधित करेंगे। इसमें हजारों लोगों के पहुंचने की संभावना है। जनसभा के लिए पुलिस ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। शुक्रवार को अधिकारियों ने जनसभा वाली जगह का निरीक्षण कर तैयारियों को परखा। डीसीपी विद्यासागर मिश्रा ने बताया कि गृहमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए 800 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। 15 राजपत्रित अधिकारी भी इस दौरान मौजूद रहेंगे। 

ड्रोन कैमरे समेत अन्य माध्यमों से संदिग्धों पर नजर रखी जाएगी। कार्यक्रम में अमित शाह नोएडा से भाजपा प्रत्याशी डा. महेश शर्मा के समर्थन में वोट मांगते हुए नजर आएंगे। कार्यक्रम को लेकर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने शुक्रवार को अन्य अधिकारियों से ब्रीफिंग ली और सुरक्षा व्यवस्था को कैसे मजबूत बनाया जाएगा इस बात को लेकर दिशा-निर्देश दिए। जनसभा स्थल पर सादे कपड़े में भी पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। 80 से अधिक महिला पुलिसकर्मी भी यहां पर तैनात रहेंगी। कई अन्य एजेंसी भी सुरक्षा के लिए मौजूद रहेंगी। जनमानस को दिक्कत न हो इसके लिए यातायात पुलिस की ओर से एक घंटे का रूट डायवर्जन प्लान जारी किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें