ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCRदिल्ली में सभी ICU बेड खत्म, 10 मई तक तैयार होंगे 1200 नए बेड : केजरीवाल

दिल्ली में सभी ICU बेड खत्म, 10 मई तक तैयार होंगे 1200 नए बेड : केजरीवाल

दिल्ली में कोरोना की बेकाबू रफ्तार के बीच अस्पतालों में आईसीयू बेड्स की बढ़ती किल्लत को देखते हुए आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने नए कोविड केयर सेंटर बनाने और आईसीयू बेड्स बढ़ाने का काम भी तेज कर...

दिल्ली में सभी ICU बेड खत्म, 10 मई तक तैयार होंगे 1200 नए बेड : केजरीवाल
Praveen Sharmaनई दिल्ली। एएनआईTue, 27 Apr 2021 12:34 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली में कोरोना की बेकाबू रफ्तार के बीच अस्पतालों में आईसीयू बेड्स की बढ़ती किल्लत को देखते हुए आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने नए कोविड केयर सेंटर बनाने और आईसीयू बेड्स बढ़ाने का काम भी तेज कर दिया है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने रामलीला मैदान में बन रहे कोविड केयर सेंटर का दौरा किया। इस दौरान मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि इस वेव में बहुत गंभीर मरीज आ रहे हैं, अभी पूरी दिल्ली में ICU बेड खत्म हो चुके हैं।

उन्होंने कहा कि GTB अस्पताल के सामने और रामलीला ग्राउंड में 500-500 ICU बेड बन रहे हैं और 200 ICU बेड राधा स्वामी सत्संग परिसर में बन रहे हैं। हमारे लगभग 1200 ICU बेड 10 मई तक बनकर तैयार हो जाएंगे। दिल्ली में पाॅजिटिविटी रेट में अभी कोई खास गिरावट नहीं आई है।

दिल्ली में कोरोना के 20,201 नए मामले, 380 मरीजों की मौत

बता दें कि, दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 20,201 नए मामले सामने आए, जबकि एक ही दिन में सर्वाधिक 380 मरीजों ने इस घातक वायरस के कारण दम तोड़ दिया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। बुलेटिन के मुताबिक, नए मामलों के साथ ही शहर में अब तक 10.47 लाख से अधिक लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं, जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 14,628 तक पहुंच गई है। इसके मुताबिक, दिल्ली में संक्रमण की दर 35.02 फीसदी है। शहर में फिलहाल 92,358 एक्टिव मरीज हैं।

बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 22,055 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। इस दौरान 57,690 नमूनों की जांच की गई। वहीं इस दौरान 43,637 लोगों को टीके लगाए गए। 

ऑक्सीजन के लिए संघर्ष कर रहे दिल्ली के अस्पताल

इसके साथ ही राजधानी के अस्पताल लगातार ऑक्सीजन की कमी का सामना कर रहे हैं। उनका कहना है वे ऑक्सीजन सप्लाई के लिए मिन्नतें करके काम चला रहे हैं। ऑक्सीजन की कमी के कारण अस्पताल में शनिवार को 20 लोगों की मौत हो गई थी। दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को ऑक्सीजन सिलेंडरों की कालाबाजारी पर कड़ी आपत्ति जताते हुए 'आप' सरकार को इसमें लिप्त लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया और कहा कि गैस सिलेंडरों का वितरण करना आपका काम  है। 

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े