ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ NCRमेट्रो की इस लाइन पर 80 से बढ़कर 120 KM/H होगी रफ्तार, DMRC ने शुरू की तैयारी

मेट्रो की इस लाइन पर 80 से बढ़कर 120 KM/H होगी रफ्तार, DMRC ने शुरू की तैयारी

एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से होते हुए इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के टर्मिनल-3 को जोड़ते हुए द्वारका सेक्टर-21 तक जाती है। इसकी वर्तमान में कुल लंबाई 22.70 किलोमीटर है। 

मेट्रो की इस लाइन पर 80 से बढ़कर 120 KM/H होगी रफ्तार, DMRC ने शुरू की तैयारी
Praveen Sharmaनई दिल्ली | हिन्दुस्तानSat, 04 Feb 2023 05:55 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली मेट्रो ने एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर मेट्रो की रफ्तार 80 से 120 किलोमीटर प्रतिघंटा तक बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी है। रफ्तार बढ़ाने के लिए उसके उपकरण के साथ निगरानी के लिए विशेषज्ञ कंपनी की मदद लेगी। कंपनियों को आमंत्रित करने के लिए एक निविदा जारी की है। रफ्तार बढ़ाने में कुल 12 महीने का समय लगेगा।

वर्तमान में एयरपोर्ट लाइन पर मेट्रो की रफ्तार 90 किलोमीटर प्रति घंटा तक चलाने की मंजूरी मिली है, लेकिन 80 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलती है। उसे 120 किलोमीटर प्रतिघंटे तक ले जाने के लिए तीन चरणों में रफ्तार बढ़ाई जाएगी। मेट्रो की रफ्तार बढ़ाने के साथ ट्रैक पर होने वाले वाइब्रेशन (कंपन) का असर भी मापा जाएगा। उसके बाद ही आगे की स्पीड बढ़ाई जाएगी।

एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से होते हुए इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के टर्मिनल-3 को जोड़ते हुए द्वारका सेक्टर-21 तक जाती है। इसकी वर्तमान में कुल लंबाई 22.70 किलोमीटर है। इस लाइन पर कुल छह स्टेशन हैं, जिनमें से तीन प इंटरजेंच की भी सुविधा है।