ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCRवायु प्रदूषण: दूसरे दिन भी देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर रहा नोएडा, 464 पर रहा एक्यूआई

वायु प्रदूषण: दूसरे दिन भी देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर रहा नोएडा, 464 पर रहा एक्यूआई

लगातार दूसरे दिन भी नोएडा देश का दूसरा सबसे वायु प्रदूषित शहर रहा। शनिवार को शहर का एक्यूआई 464 दर्ज किया गया। ग्रेटर नोएडा की हवा भी गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई। वायु प्रदूषण से सांस, हृदय, आंख से...

वायु प्रदूषण: दूसरे दिन भी देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर रहा नोएडा, 464 पर रहा एक्यूआई
वरिष्ठ संवाददाता,नोएडाSun, 14 Nov 2021 08:52 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

लगातार दूसरे दिन भी नोएडा देश का दूसरा सबसे वायु प्रदूषित शहर रहा। शनिवार को शहर का एक्यूआई 464 दर्ज किया गया। ग्रेटर नोएडा की हवा भी गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई। वायु प्रदूषण से सांस, हृदय, आंख से संबंधित बीमारियों के मरीज भी बढ़े हैं। शहर में सुबह से दोपहर तक आसमान में धूल की चादर रही। 

दोपहर के बाद स्थिति कुछ सुधरी। शाम को दोबारा वायु प्रदूषण बढ़ा। नोएडा के मुकाबले ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई कम रहा। ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई 408 दर्ज किया गया। दिवाली के बाद से दो दिन एक्यूआई गंभीर श्रेणी से कम रहा, जबकि बाकि के दिन नोएडा का एक्यूआई 400 से अधिक दर्ज किया गया।  

12 लाख का जुर्माना ठोका

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने वायु प्रदूषण फैलाने वाले एक संस्था, बिल्डर सहित आठ लोगों  पर सात लाख का जुर्माना ठोका। सभी स्थानों पर निर्माण कार्य मानकों के अनुसार नहीं हो रहे थे। दो संस्थानों पर पांच-पांच लाख रुपये का जुर्माना ठोका है। अन्य पर 50-50 हजार का जुर्माना किया गया है। इनके अलावा दो लोगों पर 50-50 हजार और पांच पर 20-20 हजार का जुर्माना किया गया है। इन स्थानों पर निर्माण सामग्री खुले में रखी हुई थी। 

पीएम 2.5 का स्तर भी लगातार बढ़ रहा

पीएम 2.5 का स्तर दोनों शहरों में लगातार बढ़ रहा है। एक सप्ताह पहले तक नोएडा में पीएम 2.5 का 390-400 के बीच था। अब यह बढ़कर 400 से अधिक हो गया है। शनिवार को सेक्टर-125 में पीएम 2.5 का स्तर शाम को 447 दर्ज किया गया, जबकि पीएम 10 का स्तर 418 रहा। सेक्टर-एक में पीएम 2.5 का स्तर 414 रहा। पीएम 10 का स्तर 409 दर्ज किया गया। वहीं सेक्टर-116 में पीएम 2.5 का स्तर 451 रहा। इसी तरह ग्रेटर नोएडा के दोनों स्थानों पर भी अति सूक्ष्म कण हवा में ज्यादा थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें