Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़after Mamata Banerjee announces to contest elections alone in West Bengal india bloc party aap now give advice to congress

उकसाने वाले कमेंट से बचें, INDIA गठबंधन में ममता के तेवर के बाद अब AAP ने कांग्रेस को दी नसीहत

AAP नेता सौरभ ने कहा, 'पश्चिम बंगाल में टीएमसी एक बड़ी पार्टी है। कांग्रेस और लेफ्ट हमेशा उनके खिलाफ रही हैं। इसलिए टीएमसी के साथ सीट-शेयरिंग थोड़ा उलझन भरा होगा। उनके बीच मुद्दे सुलझ जाएंगे।'

Nishant Nandan एएनआई, नई दिल्लीWed, 24 Jan 2024 10:10 AM
share Share

विपक्षी पार्टियों के INDIA गठबंधन में शामिल तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल लोकसभा चुनाव 2024 में अकेले लड़ने का फैसला किया है। इसपर प्रतिक्रिया देते हुए आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि राज्य में TMC के साथ सीट-शेयरिंग थोड़ा उलझन भरा होगा। हालांकि, दोनों पार्टियों के बीच मुद्दा सुलझ जाएगा। सौरभ भारद्वाज ने कहा, 'पश्चिम बंगाल में टीएमसी एक बड़ी पार्टी है। कांग्रेस और लेफ्ट हमेशा उनके खिलाफ रही हैं। इसलिए टीएमसी के साथ सीट-शेयरिंग थोड़ा उलझन भरा होगा। उनके बीच मुद्दे सुलझ जाएंगे।'

दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज नेकहा कि ममता बनर्जी और राहुल गांधी दोनों ही नेता चाहते हैं कि INDIA गठबंधन सफल हो। हालांकि, सौरभ भारद्वाज ने पश्चिम बंगाल कांग्रेस प्रमुख अधीर रंजन चौधरी को सलाह दी कि उन्हें कभी-कभी उकसाने वाले कमेंट से बचना चाहिए। सौरभ भारद्वाज ने कहा, 'मैं समझता हूं कि अधीर रंजन चौधरी कभी-कभी अधीर रंजन चौधरी को इस तरह के कमेंट से बाहर रहना चाहिए। जब भी कुछ पॉजीटिव आता है तो मैं अक्सर देखता हूं कि वो ऐसे कमेंट करते हैं।' सौरभ भारद्वाज ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि INDIA bloc साल 2024 का लोकसभा चुनाव एक साथ लड़ेगी। सभी एक-दूसरे के साथ सीट-शेयरिंग के फॉर्मूले पर कामयाब होंगे। 

ममता ने दिया झटका

बुधवार को ममता बनर्जी ने विपक्षी दलों के समूहों वाले INDIA गठबंधन को जोरदार झटका दिया। ममत बनर्जी ने कहा, 'मेरी कांग्रेस पार्टी से कोई चर्चा नहीं हुई थी। मैंने हमेशा से कहा है कि बंगाल में हम अकेले लड़ेंगे। मुझे नहीं पता कि देश में क्या किया जाएगा लेकिन बंगाल में हम सेक्युलर पार्टी हैं। हमें अकेले बीजेपी को हराएंगे।' 

BJP ने INDIA गठबंधन को घेरा

बहरहाल इस मामले पर भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि विपक्षी पार्टियों का गठबंधन हर गुजरते दिन के साथ अपनी जगह से खीसकता जा रहा है। वो दिल्ली में आकर दोस्ती की बात करते हैं लेकिन पश्चिम बंगाल में झगड़ा है। भाजपा नेता ने कहा कि INDIA bloc के पास कोई मिशन नहीं है और आपस में सिर्फ उलझन और करप्शन है। वो अपने परिवार की राजनीति को आगे ले जाना चाहते हैं।
शहजाद पूनावाला ने कहा, '5 बैठक होने के बावजूद उनके पास झंडा, एजेंडा, लीडर या नीति भी नहीं है। लोगों ने तय कर लिया है कि वो उनका साथ देंगे जिनके पास मिशन है, उनका नहीं जिनमें आपस में ही कन्फ्यूजन है।

 

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें