कार्रवाई दिखावा, दो दिन बाद हमें फिर उसी हाल में रहना होगा; प्रदर्शन कर रहे छात्रों का छलका दर्द
दिल्ली के राजेंद्र नगर कोचिंग इंस्टीट्यूट में हुए हादसे को लेकर छात्रों का प्रदर्शन लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। छात्रों का कहना है कि यह सब बस कुछ दिनों का दिखावा है। हमें फिर उसी हाल में रहना होगा।
कोचिंग संस्थान की लापरवाही के बाद राजधानी के ओल्ड राजेंद्र नगर में चल रहा छात्रों का आंदोलन सोमवार को भी जारी रहा। सोमवार को यहां के सभी कोचिंग संस्थान और लाइब्रेरी बंद रही। छात्रों का कहना है कि यह सब बस कुछ दिनों का दिखावा है। दो दिन बाद हमें उसी हाल में रहना होगा। जो आज किया जा रहा है वह पहले भी तो हो सकता था। सोमवार को कोचिंग और लाइब्रेरी बंद होने से छात्रों के समक्ष पढ़ाई की भी चिंता है। छात्रों का कहना है कि जो समस्या है, उसका समाधान सुनिश्चित कर प्रशासन छात्रों को यह आश्वासन दे कि दोबारा ऐसी घटना नहीं होगी।
कुछ कोचिंग संस्थान अपना सुरक्षा ऑडिट कराने के लिए दो दिन कोचिंग को बंद किए हैं। प्रदर्शनकारी छात्र संकल्प ने बताया कि वह एक प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान में पढ़ता है। सुरक्षा ऑडिट के लिए कोचिंग बंद की गई है। कुछ छात्रों का कहना है कि अधिकांश कोचिंग इसलिए भी बंद की गई है कि कहीं छात्र उग्र न हो जाएं। छात्रों का उद्देश्य एक सुरक्षित वातावरण देने के प्रति कोचिंग संस्थानों की प्रतिबद्धता और छात्रों की सुरक्षा को लेकर है। प्रदर्शनकारी छात्र ब्रजेंद्र यादव का कहना है कि कोचिंग बंद होने के कारण हमारी दिक्कतें बढ़ गई है।
मोटी फीस, कमरे का किराया, लाइब्रेरी का किराया देने के बाद भी यदि हम यहां पढ़ाई नहीं करेंगे तो यहां हमारा ही नुकसान होगा। हम लोग प्रशासन से मांग करते हैं कि इसका समाधान निकाला जाए। गुस्सा और क्षोभ से भरे छात्र सोमवार सुबह से ही विरोध प्रदर्शन में बैठ गए। छात्रों ने हाथों में बैनर, मृतकों के चित्र और ग्रेफिटी बनाकर अपना विरोध जताया। छात्रों ने कहा कि उनको प्रशासन और एमसीडी के अधिकारियों पर भरोसा नहीं है। साथ ही मुखर्जी नगर में भी इस घटना को लेकर प्रदर्शन शुरू हो गया। छात्रों ने निगम के खिलाफ नारेबाजी की।
प्रदर्शन स्थल पर आने का एक तरफ से रास्ता बंद
प्रदर्शन के बीच इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। प्रदर्शनकारी छात्रों को एक तरफ से प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। चारों तरफ से बैरिकेडिंग करके इनको घेर दिया गया है और एक तरफ रास्ता बनाकर दिया गया है। छात्र कोचिंग संस्थान के समीप सड़क पर बैठकर मृतकों के परिवारों के लिए न्याय तथा मुआवजे की मांग कर रहे हैं। वे जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी मांग कर रहे हैं। यहां मीडिया के लोगों को कार्ड देखने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा था।