ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR उपलब्धि 2018 : दिल्लीवालों के बरसों का इंतजार इस साल हुआ पूरा

उपलब्धि 2018 : दिल्लीवालों के बरसों का इंतजार इस साल हुआ पूरा

दिल्लीवालों के लिए वर्ष 2018 कई मायनों में राहत भरा रहा है। इसकी वजह वर्षों से लटकी पड़ी विभिन्न योजनाओं का पूरा होना है। अब लोगों को पहले की तरह घंटों जाम में अपना समय बर्बाद नहीं करना पड़ता। साथ ही,...

 उपलब्धि 2018 : दिल्लीवालों के बरसों का इंतजार इस साल हुआ पूरा
नई दिल्ली। हिन्दुस्तान टीमThu, 27 Dec 2018 02:33 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्लीवालों के लिए वर्ष 2018 कई मायनों में राहत भरा रहा है। इसकी वजह वर्षों से लटकी पड़ी विभिन्न योजनाओं का पूरा होना है। अब लोगों को पहले की तरह घंटों जाम में अपना समय बर्बाद नहीं करना पड़ता। साथ ही, वाहनों से होने वाले प्रदूषण में भी कमी आई है। जिन योजनाओं से यह राहत मिली है, उन पर एक नजर...... 

सिग्नेचर ब्रिज 

मार्च 2010 में काम शुरू हुआ था 

4 नवंबर 2018 को उद्घाटन हुआ

1518 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान

फायदा : पूर्वी दिल्ली से उत्तरी दिल्ली जाने में वाहन चालकों को वजीराबाद पुल के भीषण जाम में फंसना पड़ता है। सिग्नेचर ब्रिज बनने के बाद यहां लगने वाला जाम खत्म हो जाएगा। 

रानी झंसी फ्लाईओवर

नवंबर 2008 में निर्माण कार्य शुरू हुआ

16 अक्टूबर 2018 को उद्घाटन हुआ 

700 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान

फायदा : सेंट स्टीफन अस्पताल से फल्मिस्तिान तक करीब डेढ़ किलोमीटर लंबा यह फ्लाईओवर आंनद पर्वत, आजाद मार्केट, बर्फखाना चौक, सदर बाजार, सब्जी मंडी, डीसीएम चौक, शक्ति नगर, करोल बाग, गुलाबी बाग, आजाद मार्केट, सब्जी मंडी, हिंदू राव समेत सदर पहाडगंज निवासियों को जाम से निजात देगा।

ईस्टर्न और वेस्टर्न एक्सप्रेस वे

27 मई 2018 को ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन हुआ

7500 करोड़ रुपये लागत आई है निर्माण में

19 नवंबर 2018 वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन हुआ

6400 करोड़ रुपये लागत आई है निर्माण में 

फायदा : नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद, गाजियाबाद और सोनीपत जैसे एनसीआर के शहर एक्सप्रेस वे के सहारे जुड़ जाएंगे। हरियाणा, पंजाब और राजस्थान की तरफ जाने वाले भारी वाहनों को दिल्ली नहीं आना होगा।  

स्काई वॉक 

दिसंबर 2017 में शुरू हुआ था निर्माण कार्य

15 अक्टूबर 2018 को उद्घाटन हुआ

45 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं 

फायदा : स्काई वॉक तैयार हो जाने के बाद पैदल यात्री बिना रुके आईटीओ चौराहे के एक छोर से दूसरे छोर तक आसानी से जा सकेंगे।

बारापुला फेज-2 (नेहरू स्टेडियम से आईएनए)

4 साल में लागत वसूल होने का दावा

28 जुलाई 2018 को उद्घाटन हुआ

530 करोड़ रुपये निर्माण की लागत

फायदा : नोएडा और पूर्वी दिल्ली के विभिन्न इलाकों में रहने वाले लोग जाम में फंसे बिना सीधे एम्स और सफदरजंग पहुंच सकेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें