Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Abhishek Manu Singhvi is like God for me said Delhi ex deputy CM Manish sisodia

वह तो भगवान जैसे हैं; जमानत के बाद सिंघवी की तारीफ में मनीष सिसोदिया

शनिवार को दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अभिषेक मनु सिंघवी की जमकर तारीफ की है। सिसोदिया ने जेल में रहने के दौरान अपना केस लड़ने वाले वकीलों का शुक्रिया अदा करते हुए एक बड़ा बयान दिया।

वह तो भगवान जैसे हैं; जमानत के बाद सिंघवी की तारीफ में मनीष सिसोदिया
Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, दिल्लीSat, 10 Aug 2024 03:56 PM
हमें फॉलो करें

दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद बाहर आ गए हैं। जेल से बाहर आने के बाद आम आदमी पार्टी द्वारा आयोजित कई कार्यक्रमों लगातार हिस्सा ले रहे हैं। शनिवार को सिसोदिया ने एक कार्यक्रम के दौरान अपने वकील अभिषेक मनु सिंघवी की जमकर तारीफ की। इस दौरान सिसोदिया ने सिंघवी को भगवान स्वरूप भी बताया है। इस दौरान सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट को भी शुक्रिया कहा है। शनिवार को दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने अपने वकील अभिषेक मनु सिंघवी से मुलाकात भी की। इस मुलाकात की तस्वीरें भी सामने आई हैं। आइये जानते हैं उन्होंने अपने वकील अभिषेक मनु सिंघवी को भगवान जैसा क्यों बताया है।

दरअसल दिल्ली की अबकारी नीति के कथिता घोटाला मामले में पिछले 17 महीनों से सिसोदिया जेल में थे। इस दौरान उनका केस सुप्रीम कोर्ट के वकील अभिषेक मनु सिंघवी लड़ रहे थे। शुक्रवार को जमानत मिलने के बाद सिसोदिया केजरीवाल के घर पहुंचे और अगले ही दिन एक कार्यक्राम के दौरान अभिषेक मनु सिंघवी की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें भगवान स्वरूप बता दिया। सिसोदिया ने कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट के साथ-साथ उन वकीलों का भी शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने पिछले डेढ़ साल से मेरे लिए लड़ाई लड़ी। कानूनी कागजों को यहां से वहां ले गए और सच की तलाश करते रहे। इस दौरान सिसोदिया ने कहा कि मैंने तो कल भी कहा था कि सिंघवी जी मेरे लिए भगवान स्वरूप हैं।

'अरविंद केजरीवाल को भी लाएंगे बाहर'
शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान सिसोदिया ने सिंघवी की तारीफ करते हुए कहा कि जेल में बंद किसी भी व्यक्ति के लिए उसका वकली भगवान की तरह होता है। मेरे लिए भी सिंघवी जी भगवान की तरह हैं। इस दौरान मनीष सिसोदिया ने कथित अबकारी नीति घोटाला मामले में जेले में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी याद किया। उन्होंने कहा कि जल्द ही अभिषेक मनु सिंघवी केजरीवाल को भी जेल से बाहर लाएंगे। मनीष सिसोदिया ने अभिषेक मनु सिंघवी के साथ अपने सभी वकीलों का धन्यवाद किया।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें