ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News NCR'उससे बड़ा पापी कोई नहीं...', अब दिल्ली में इलाज को लेकर AAP का LG वीके सक्सेना पर बड़ा आरोप

'उससे बड़ा पापी कोई नहीं...', अब दिल्ली में इलाज को लेकर AAP का LG वीके सक्सेना पर बड़ा आरोप

स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एलजी वीके सक्सेना पर बड़ा आरोप लगाया है और कहा है कि गरीबों को इलाज से वंचित किया जा रहा है।

'उससे बड़ा पापी कोई नहीं...', अब दिल्ली में इलाज को लेकर AAP का LG वीके सक्सेना पर बड़ा आरोप
Aditi Sharmaलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSun, 04 Aug 2024 05:10 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार और एलजी वीके सक्सेना लगातार किसी ना किसी मुद्दे पर आमने आसमने आ रहे हैं। दिल्ली में पेड़ों की कटाई से लेकर रोहिणा शेल्टर होम में 14 मौतों तक आप उपराज्यपाल पर कई गंभीर आऱोप लगा चुकी है। इस बीच दिल्ली सरकार की तरफ से एलजी वीके सक्सेना पर बड़ा आरोप लगा दिया है। यह आऱोप दिल्ली में लोगों के इलाज से जुड़ा है। दरअसल दिल्ली सरकार का आरोप है कि असप्तालों में डॉक्टरों की भारी कमी होने के बावजूद एलजी वीके सक्सेना डॉक्टरों की नियुक्ति नहीं कर रहे जिससे लोगों को ठीक से इलाज नहीं मिल पा रहा। 

इस मामले में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि जब से उन्होंने दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी संभाली है, तब से वह उपराज्यपाल को डॉक्टरों की कमी के बारे में पत्र लिखते आए हैं लेकिन अभी तक इस मामले कुछ नहीं हुआ। सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, आसपास के राज्य के कई लोद दिल्ली अपना इलाज कराने आते हैं। गरीब से गरीब लोग दिल्ली सरकार के अस्पतालों में मुफ्त इलाज कराना चाहते हैं। जो इन गरीब लोगों को इश इलाज से वंचित कर रहा हो, उससे बड़ा पापी कोई नहीं है। उस आदमी को पाप लगेगा। उन्होंने कहा, कोई ऐसा है जो अस्पतालों के अंदर डॉक्टरों की नियुक्ति रोककर बैठा है। दिल्ली के अस्पतालों में डॉक्टर और नर्सों की भर्ती को LG साहब ने रोक रखा है। LG साहब इन लोगों को इलाज मिलने से वंचित कर रहे हैं। इनका इलाज रोककर LG साहब पाप के भागी बनेंगे।

सौरभ भारद्वाज ने कहा, कल LG साहब ने झूठ बोलते हुए कहा कि दिल्ली में डॉक्टर और नर्सों की भर्ती का काम दिल्ली सरकार का है। उनके ऑफिस ने मीडिया में यह खबर प्लांट करा दी।  मैंने 19 अप्रैल 2023 को LG साहब को पत्र लिखकर कहा कि दिल्ली सरकार के अस्पतालों में 292 MBBS डॉक्टरों की कमी है। इसके साथ ही 234 स्पेशलिस्ट की कमी है। मैंने इन पदों पर भर्ती करने को कहा।  इसके अलावा CHS कैडर के डॉक्टरों को भी केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार से वापस बुला लिया। मैंने LG साहब से कहा कि आप Contract पर डॉक्टरों को भर्ती कीजिए।  इसके दो महीने बाद भी मैंने LG साहब को डॉक्टरों की भर्ती Contract पर करने को कहा लेकिन उन्होंने कोई आदेश नहीं दिया।

उन्होंने कहा, इसके बाद मैंने अस्पतालों के बड़े डॉक्टरों और स्थानीय विधायकों को बुलाकर बैठक की और अस्पताल के सभी विभागों का रिकॉर्ड निकाला।  इसमें पता लगा कि अस्पतालों में सब सुविधाएं हैं लेकिन कहीं टेक्निशियन की कमी है तो कहीं विशेषज्ञ डॉक्टरों  की कमी है।  इसके बाद मैंने जनवरी में अस्पतालों में ख़ाली पदों पर भर्ती करने के लिए 15 पन्नों का पत्र लिखा। लेकिन इसके बाद भी LG साहब ने भर्तियां नहीं की। इसके बाद भी मैंने हिम्मत नहीं हारी और स्वास्थ्य सचिव को दोबारा पत्र लिखा और उन्हें लिखा कि हम तमाम नए अस्पताल बना रहे हैं।  12-14 हज़ार नए बेड लगाये जा रहे हैं। लेकिन इनके लिए हमारे पास डॉक्टर और अन्य स्टाफ़ नहीं है। इस चिट्ठी का स्वास्थ्य सचिव ने भी कोई जवाब नहीं दिया।

सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा, 26 जुलाई 2024 को एक बार फिर से मैंने LG साहब को पत्र लिखा कि वह दिल्ली के अस्पतालों में Doctors की Contract भर्ती करवाएं।  भर्ती विभाग सीधे-सीधे LG साहब के अंतर्गत आता है। UPSC भर्ती के चक्कर में मत पड़िए। High Court की डॉ. सरीन की कमिटी ने भी Contract के ज़रिए भर्ती कराने का सुझाव दिया लेकिन LG साहब ने कोई कदम नहीं उठाया।