क्या हम कीनिया से भी गए गुजरे; विनेश फोगाट पर संजय सिंह का सरकार से सवाल
विनेश फोगाट के ओलंपिक से बाहर होने के बाद पूरे देश में दुख का माहौल है। राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने इस घटना को लेकर मौजूदा सरकार से सवाल करते हुए पूछा कि क्या हम लोग कीनिया से भी गए गुजरे हैं ?
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने विनेश फोगाट के ओलंपिक से बाहर होने पर बड़ा बयान देते हुए सरकार से सवाल किया है। सांसद ने पूछा कि क्या हम लोग कीनिया से भी गए गुजरे हैं? इसी के साथ उन्होंने मोजूदा केंद्र सरकार पर हमला भी बोला। पहलवान विनेश फोगाट पेरिस में चल रहे ओलंपिक में भारत की तरफ से खेल रहीं थीं, लेकिन फाइनल मैच से पहले उनका वजन तय मानकों से 100 ग्राम ज्यादा निकलने से उन्हें खेलने से रोक दिया गया था।
सांसद संजय सिंह ने सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि क्या हम लोग कीनिया से भी गए गुजरे हैं। कीनिया ने अपने एक खिलाड़ी के लिए प्रतिरोध जताया और उसका सिल्वर मेडल बहाल किया जाता है। उन्होंने आगे कहा कि भारत के प्रधानमंत्री रूस और यूक्रेन का युद्ध रुकवा देते हैं, लेकिन अपने एक खिलाड़ी के लिए आवाज नहीं उठा सकते हैं।
सांसद संजय सिंह ने कहा कि देश की पहलवान जो गोल्ड मेडल ला सकती थी, उसे साजिश करके फाइनल से पहले अयोग्य कर दिया गया। 'अचानक फाइनल में जब गोल्ड मेडल मिलने की बारी आई तो उसके ठीक पहले 100 ग्राम ओवरवेट दिखाकर आपने डिस्क्वालिफाई कर दिया।
ये कितने अफसोस की बात है कि उसे आज सन्यास लेना पड़ा है। उन्होंने मौजूदा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आपने अपने ईगो के चलते, अपने अहंकार के कारण एक बहादुर बेटी का सपना को चकनाचूर कर दिया है। उसके हाथ से गोल्ड मेडल छीन लिया है।
सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आपने इसी दिल्ली की सड़कों पर उसे घसीटा-मारा-पीटा। इसके वाबजूद वो इन प्रताड़नाओं को पार करके आज गोल्ड मेडल जीतने जा रही थी। मगर इसके पहले वो अयोग्य घोषित हो गई। इसको सरकार मूक दर्शक होकर देख रही है। इसलिए मैं कह रहा हूं कि विनेश फोगाट के खिलाफ ये एक गहरी साजिश है।