A record 306 deaths from corona in Delhi 26169 patients with an infection rate of 36 percent दिल्ली में कोरोना से रिकार्ड 306 मौतें, 26169 मरीजों के साथ संक्रमण दर 36 प्रतिशत हुई , Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsA record 306 deaths from corona in Delhi 26169 patients with an infection rate of 36 percent

दिल्ली में कोरोना से रिकार्ड 306 मौतें, 26169 मरीजों के साथ संक्रमण दर 36 प्रतिशत हुई

दिल्ली में कोरोना का कहर लॉकडाउन के बाद भी बढ़ता ही जा रहा है। पिछले 24 घंटों में रिकार्ड 306 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो गई। संक्रमण दर भी 36 प्रतिशत से ज्यादा हो गई है। गुरुवार को 26 हजार से...

Yogesh Yadav नई दिल्ली लाइव हिन्दुस्तान, Thu, 22 April 2021 11:18 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में कोरोना से रिकार्ड 306 मौतें, 26169 मरीजों के साथ संक्रमण दर 36 प्रतिशत हुई

दिल्ली में कोरोना का कहर लॉकडाउन के बाद भी बढ़ता ही जा रहा है। पिछले 24 घंटों में रिकार्ड 306 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो गई। संक्रमण दर भी 36 प्रतिशत से ज्यादा हो गई है। गुरुवार को 26 हजार से ज्यादा नए संक्रमित भी मिले हैं।

एक तरफ कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन बेड की मारामारी मची है तो दूसरी ओर नए संक्रमितों की तेजी से बढ़ती संख्या हालात को बेकाबू कर रहे हैं। गुरुवार को 26,169 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई। इससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 956,348 हो गई। सबसे चिंताजनक स्थिति संक्रमण दर को लेकर है। यहां संक्रमण दर रिकॉर्ड 36 प्रतिशत हो गई है। यानी हर तीसरा मरीज कोरोना संक्रमित मिल रहा है। 

राष्ट्रीय राजधानी में 306 लोगों की मौत के साथ ही मरने वालों की संख्या 13193 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की बुलेटिन के अनुसार 851,537 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। एक्टिव केस 91,100 हैं। पिछले 24 घंटे में 72,200 टेस्ट किये गए। इसमें 23,862 एंटीजेन और 48,346 आरटीपीसीआर टेस्ट हुए। संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ ही दिल्ली में 22,000 कंटेनमेंट जोन बन गए हैं। यहां करीब 46,585 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। 

गुरुवार को भी दिल्ली के तमाम अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी बनी रही। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि लोगों की जान बचान मुश्किल हो रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी के लिए उत्तर प्रदेश और हरियाणा जिम्मेदार है।