दरवाजा खोलकर किचन में घुसा बंदर, अंदर काम कर रही थी महिला, और फिर... वीडियो में देखें
ग्रेटर नोएडा में बंदरों ने आतंक मचा रखा है। यहां तक कि बंदर अब किचन का दरवाजा खोलकर भी अंदर आने लगे हैं। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बंदर किचन में घुसकर महिला पर हमला करता दिख रहा है।
ग्रेटर नोएडा में बंदरों ने किस कदर आतंक मचा रखा है, इसका अंदाजा इस वीडियो को देखकर लगाया जा सकता है। यहां तक कि बंदर अब किचन का दरवाजा खोलकर भी अंदर आने लगे हैं।
एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा रहा, जिसमें एक बंदर किचन का गेट खोलकर अंदर घुसता है। चूंकि महिला काम करने में व्यस्त रहती है, इसलिए उसकी नजर बंदर पर नहीं पड़ती है। लेकिन, चंद सेकेंड बाद जैसे ही महिला की नजर बंदर पर पड़ती है, वह किचन से बाहर निकलने की कोशिश करती है। हालांकि वह किचन से नहीं नहीं निकल पाती है, क्योंकि बंदर उसे सामने से घेर लेता है।
जब महिला बंदर को भगाने की कोशिश करती है तो वह उनसे उलझ जाता है। उसके बाद जब महिला किचन के एक कोने में दुबक जाती है तो बंदर किचन के स्लैब पर चढ़कर बर्तनों की तलाशी लेते हुए दरवाजे से निकलकर भाग जाता है। यह घटना ग्रेटर नोएडा की एटीएस हैप्पी ट्रायल्स सोसायटी की है।