ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCRनोएडा-ग्रेटर नोएडा में प्रदूषण फैला रहे 51 संस्थानों पर ठोंका जुर्माना

नोएडा-ग्रेटर नोएडा में प्रदूषण फैला रहे 51 संस्थानों पर ठोंका जुर्माना

प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ प्रशासन और प्रदूषण विभाग की कार्रवाई जारी है। एनजीटी के नियमों का उल्लंघन कर प्रदूषण फैला रहे 51 संस्थाओं पर गुरुवार को नगर मजिस्ट्रेट ने पांच-पांच हजार रुपये का...

नोएडा-ग्रेटर नोएडा में प्रदूषण फैला रहे 51 संस्थानों पर ठोंका जुर्माना
ग्रेटर नोएडा | संवाददाता Fri, 06 Dec 2019 04:21 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ प्रशासन और प्रदूषण विभाग की कार्रवाई जारी है। एनजीटी के नियमों का उल्लंघन कर प्रदूषण फैला रहे 51 संस्थाओं पर गुरुवार को नगर मजिस्ट्रेट ने पांच-पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया। इन संस्थाओं को नोटिस भेजा गया है। सभी से एक सप्ताह में जवाब मांगा गया है। वहीं, गुरुवार को नोएडा देश का तीसरा सबसे प्रदूषित शहर रहा। यहां का वायु गुणवत्ता सूचकांक 414 दर्ज किया गया।

प्रशासन ने धूल और धुआं उड़ता मिलने पर 51 संस्थाओं को नोटिस भेजे हैं। इनमें होजरी कॉम्लेक्स नोएडा, मेसर्स सत्येन्द्र बिल्डिंग मैटेरियल सप्लायर मेन रोड गिझोड़ नोएडा, मेसर्स हरि ओम ट्रेडर्स निठारी मार्ग सेक्टर-31 नोएडा, मेसर्स वैष्णो बिल्डर्स मेन रोड गिझोड़ नोएडा, मेसर्स जय दुर्गे बिल्डिंग मेटैरियल सप्लायर निठारी मार्ग सेक्टर-31 नोएडा, मेसर्स शिव बिल्डर्स मेन रोड गिझोड़ नोएडा, मेसर्स जय वैष्णो कम्पनी मेन रोड गिझोड़ नोएडा, मेसर्स नन्दा ट्रेडिंग कंपनी मेन रोड गिझोड़ नोएडा, मेसर्स अंशु बिल्डर्स मेन रोड गिझोड़ नोएडा, मैसर्स गोल्फ गार्डेनिया अल्फा-2 ग्रेटर नोएडा, मैसर्स नारायण ट्रेडर्स खेमचन्द मार्केट ग्राम नवादा ग्रेटर नोएडा, मैसर्स जय दुर्गा ट्रेडर्स ग्राम देवला ग्रेटर नोएडा, मैसर्स सिनोलाइट लैम्प एंड लाइट इंडस्ट्रीज प्रा.लि. सेक्टर-8 नोएडा, स्वामी/प्रबन्धक प्लॉट नं-153 सेक्टर-6, नोएडा शामिल हैं।

इसके अलावा नगर मजिस्ट्रेट ने विशेष कार्याधिकारी नोएडा विकास प्राधिकरण, स्वामी/प्रबन्धक मैसर्स शिव पार्वती बिल्डिंग मैटेरियल निकट सिटी धर्मकांटा व गौड़ सिटी ग्रेटर नोएडा, स्वामी/प्रबन्धक प्लॉट नं सी-39 ब्लॉक सी फेस-2 नोएडा, मैसर्स जेनरोस पावर प्रालि 32 बी ब्लॉक सी फेस-2 नोएडा, स्वामी/प्रबन्धक प्लॉट नं. ए-5/ए सेक्टर 80 नोएडा हैं।

फैक्ट्री मालिक समेत तीन लोग गिरफ्तार

दादरी। बादलपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित एक निजी कंपनी पर एनजीटी के नियमों का उल्लंघन करने की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन की टीम ने छापा मारा है। इस मामले में फैक्ट्री मालिक, मैनेजर व एक कर्मचारी को जेल भेजा गया है। यह कंपनी प्रदूषण करने के आरोप में पहले भी बंद की जा चुकी है। दादरी के तहसीलदार राकेश कुमार जयंत ने बताया कि गुरुवार शाम बादलपुर जीटी रोड स्थित मुमताज इंडस्ट्रीज नामक निजी कंपनी में धुआं निकलने से प्रदूषण हो रहा था। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस और अपनी टीम के साथ पहुंचकर जांच की। उन्होंने बताया कि कंपनी मालिक इसरार अहमद, मैनेजर सुभाष व कर्मचारी मोहनलाल को गिरफ्तार किया गया है।

कूड़े का निस्तारण नहीं करने पर कार्रवाई 

नोएडा। कूड़ा निस्तारण नहीं करने पर नोएडा प्राधिकरण ने गुरुवार को सेक्टर-18 स्थित बीकोनर वाला पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसके अलावा सेक्टर-73 सफार्बाद स्थित शौर्य बैक्वेंट हॉल पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। प्राधिकरण को शिकायतें मिल रही थीं कि बैक्वेंट हॉल और रेस्टोरेंट में कूड़ा इकट्ठा होता है, वहां पर गीले कूड़े के निस्तारण में लापरवाही बरती जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें