Hindi Newsएनसीआर न्यूज़39 girls and boys caught by noida police late night in Supernova residential society flat rave party

नोएडा की पॉश सोसाइटी में आधी रात को पुलिस ने मारा छापा, फ्लैट के अंदर से पकड़े 40 लड़के-लड़कियां

नोएडा के सेक्टर-94 स्थित सुपरनोवा हाउसिंग सोसाइटी के एक फ्लैट में पुलिस ने आधी रात के बाद छापेमारी कर 40 लड़के-लड़कियों को हिरासत में लिया। यह सभी फ्लैट में कथित तौर पर ‘रेव पार्टी’ कर रहे थे।

नोएडा की पॉश सोसाइटी में आधी रात को पुलिस ने मारा छापा, फ्लैट के अंदर से पकड़े 40 लड़के-लड़कियां
Praveen Sharma नोएडा। हिन्दुस्तान, Sat, 10 Aug 2024 10:39 AM
share Share

नोएडा के सेक्टर-94 स्थित एक हाउसिंग सोसाइटी के एक फ्लैट में पुलिस ने आधी रात के बाद छापेमारी कर 40 लड़के-लड़कियों को हिरासत में लिया है। पकड़े गए लड़के-लड़कियां कथित तौर पर फ्लैट के अंदर ‘रेव पार्टी’ कर रहे थे। यह सभी एक नामी यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट हैं। पुलिस ने छापेमारी के दौरान फ्लैट के अंदर से भारी मात्रा में हरियाणा ब्रांड की शराब की बोतलें और हुक्का आदि बरामद किए हैं।

जानकारी के अनुसार, आरोप है कि सुपरनोवा सोसाइटी के एक फ्लैट में इकट्ठे हुए यह लड़के-लड़कियां बिना अनुमति शराब पार्टी और हंगामा कर रहे थे। पार्टी में प्रतिबंधित शराब का सेवन किया जा रहा था और इसमें कई लड़कियां भी शामिल थीं। आयोजन को रेव पार्टी जैसा बनाने की कोशिश की गई थी। इस दौरान कुछ लड़कों ने नशे की हालत में शराब की बोतल 19वीं फ्लोर से नीचे फेंक दी, जिससे बड़ा हादसा होते-होते बच गया। इसको लेकर बिल्डिंग में रहने वाले लोगों ने हंगामा किया और सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। फ्लैट में मौजूद 40 लड़के-लड़कियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है।

भाषा के अनुसार, पुलिस के एक प्रवक्ता ने शनिवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार देर रात सूचना मिली थी कि सेक्टर-94 स्थित सुपरनोवा सोसाइटी के एक फ्लैट में कई लोग रेव पार्टी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने 40 युवक-युवतियों को हिरासत में लिया जो कि नामी विश्वविद्यालय के विद्यार्थी हैं। पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिए गए इन सभी लड़के-लड़कियों की उम्र 16 से 20 वर्ष के बीच है।

पुलिस प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हिरासत में लिए गए लड़के-लड़कियों से पूछताछ में पता चला कि वॉट्सऐप पर मैसेज भेजकर पार्टी के लिए उन्हें पार्टी में आमंत्रित किया गया था। एक व्यक्ति के लिए 500 रुपये और जोड़े के लिए 800 रुपये एंट्री फीस ली गई थी। पुलिस को विद्यार्थियों को भेजा गया मैसेज भी मिल गया है।’’

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस घटना के संबंध में प्रासंगिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें