दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 3827 नए मामले सामने आए हैं। वहीं कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या आज 4061 रही। हालांकी 24 मौतों के साथ मृतकों की संख्या अब 5147 हो गई है। वहीं राष्ट्रीय राजधानी में फिलहाल कोरोना के करीब 31 हजार सक्रिय मामले हैं। शुक्रवार शाम स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
दिल्ली सरकार की हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, 3827 नए मामलों के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या अब 2 लाख 64 हजार 450 हो गई है। इनमें सो कुल 2 लाख 28 हजार 346 मरीज इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में फिलहाल कोरोना के 30 हजार 867 सक्रिय मामले हैं।
Delhi reported 3,827 new #COVID19 cases (out of 59,134 tests), 4,061 recoveries & 24 deaths today, taking total positive cases to 2,64,450 including 2,28,436 recoveries, 30,867 active cases & 5,147 deaths. 11,797 RTPCR/CBNAAT/True Nat tests conducted today:Delhi Health Department pic.twitter.com/FNneAm9CsT
— ANI (@ANI) September 25, 2020
हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, सक्रिय मामलों में से 18 हजार 096 मरीज होम आइसोलेशन में हैं जबकि 6990 मरीज कोविड अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं। 1596 मरीज डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर और 358 मरीज डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में इलाजरत हैं। केस बढ़ने के साथ दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़कर अब 2124 हो गई है।
दिल्ली में आज कुल 59 हजार 134 सैंपल्स की जांच हुई। इसमें से 11 हजार 797 नमूने आरटीपीसीआर/सीबीनैट/ट्रूनैट माध्यम से जांचे गए जबकि 47 हजार 337 सैंपल्स की जांच रैपिड एंटीजन टेस्ट के माध्यम से की गई। दिल्ली में अभी तक कुल 28 लाख 15 हजार 650 सैंपल्स की जांच हो चुकी है।