ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCRदिल्ली में कोरोना के 3548 नए मामले आए, 15 की मौत, संक्रमण दर 5 फीसदी से अधिक हुई

दिल्ली में कोरोना के 3548 नए मामले आए, 15 की मौत, संक्रमण दर 5 फीसदी से अधिक हुई

राजधानी दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर लगातार बढ़ रही है। सोमवार को दिल्ली में संक्रमण दर 5.54 फीसदी रही, हालांकि जांच कम होने की वजह से संक्रमण के मामले जरूर कम हुए। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के...

दिल्ली में कोरोना के 3548 नए मामले आए, 15 की मौत, संक्रमण दर 5 फीसदी से अधिक हुई
नई दिल्ली। वरिष्ठ संवाददाताMon, 05 Apr 2021 11:27 PM
ऐप पर पढ़ें

राजधानी दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर लगातार बढ़ रही है। सोमवार को दिल्ली में संक्रमण दर 5.54 फीसदी रही, हालांकि जांच कम होने की वजह से संक्रमण के मामले जरूर कम हुए। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सोमवार को दिल्ली में 3548 नए मामले सामने आए जबकि 2936 मरीजों को छुट्टी दी गई।

वहीं 15 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। दिल्ली में अभी तक 679962 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 654277 मरीज ठीक हो गए। वहीं 11096 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया है। दिल्ली में कोरोना से मृत्युदर 1.63 फीसदी है। 

सक्रिय मरीज बढ़कर 14 हजार से अधिक हुए

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीज बढ़कर 14589 हो गए हैं। इनमें से दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में 2975 मरीज भर्ती हैं। वहीं कोविड केयर सेंटर में 34 और कोविड मेडिकल सेंटर में 49 मरीज भर्ती हैं। होम आइसोलेशन में मरीजों की संख्या बढ़कर 7983 हो गई है। वहीं वंदेभारत मिशन के तहत आए 5 मरीज आसोलेशन में हैं।

विभाग के अनुसार दिल्ली में रविवार को कोरोना की जांच के लिए 64003 टेस्ट हुए जिसमें 5.54 फीसदी मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए। इनमें आरटीपीसीआर से 43960 और रैपिड एंटीजन से 20043 टेस्ट हुए। दिल्ली में अभी तक 14971759 टेस्ट हो चुके हैं। दिल्ली में तेजी से बढ़ते मामलों के साथ हॉटस्पॉट की संख्या बढ़कर 3090 हो गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें