Hindi Newsएनसीआर न्यूज़3 UPSC students who lost their lives in Delhi Rajendra Nagar IAS coaching centre have been identified Delhi Police registers criminal case

दिल्ली के IAS कोचिंग सेंटर में जान गंवाने वाले तीनों UPSC स्टूडेंट्स की हुई पहचान, जानिए क्या हैं इनके नाम

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में स्थित आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में शनिवार को पानी भरने के बाद से चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन अब खत्म हो गया है। इस घटना में मरने वाले तीनों लोगों की पहचान कर ली गई है।

Praveen Sharma नई दिल्ली। हिन्दुस्तान, Sun, 28 July 2024 04:51 AM
share Share

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में स्थित आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में शनिवार को पानी भरने के बाद से चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन अब खत्म हो गया है। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। अब तीनों मृतकों की पहचान कर ली गई है। मृतकों में दो छात्राएं और एक छात्र शामिल है। तीनों छात्रों का आज पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। 

दिल्ली पुलिस ने रविवार को कहा कि कल ओल्ड राजेंद्र नगर कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने से जिन तीन छात्रों की जान चली गई, वो केरल, तेलंगाना और यूपी के रहने वाले थे। तीनों मृतकों की पहचान नवीन डालविन, तानिया सोनी और छात्रा श्रेया यादव के रूप में हुई है। सभी शवों को आरएमएल मोर्चरी भेज दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के बरसावां हाशिमपुर, अकबरपुर अंबेडकर नगर की रहने वाली श्रेया यादव के पिता का नाम राजेंद्र यादव हैं। सिविल सेवा की तैयारी के लिए दिल्ली आई श्रेया ने हाल ही में ही इस कोचिंग सेंटर में एडमिशन लिया था। इसके अलावा तानिया सोनी पुत्री विजय कुमार तेलंगाना से यूपीएसी की पढ़ाई करने के लिए दिल्ली आई थी।

वहीं, 28 वर्षीय मृतक छात्र नवीन डालविन जेएनयू के स्कूल ऑफ आर्ट एंड एस्थेटिक्स में पीएचडी की पढ़ाई कर रहा था। नवीन के पिता का नाम डालविन सुरेश है। नवीन का परिवार केरल के एर्नाकुलम जिले में रहता है। 

बेसमेंट से पानी निकालने का काम लगभग पूरा

राजेंद्र नगर हादसे परे एमसीडी सुपरवाइजर ऋषिपाल ने कहा, "बिल्डिंग के बेसमेंट से पानी निकालने का काम लगभग पूरा हो चुका है। 3-4 इंच पानी बचा है। एमसीडी ने सारी मशीनें लगा दी हैं। बेसमेंट समेत बिल्डिंग पूरी तरह खाली है। अब अंदर और कोई फंसा हुआ नहीं है।"

दिल्ली सरकार ने इस घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। वहीं कोचिंग में सिविल सर्विस की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राएं रात से ही धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और इस घटना के जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें