ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCRपंजाब में भी 3 और लोगों में कोरोना की पुष्टि, CM अमरिंदर सिंह ने पीएम मोदी से मांगा वित्त पैकेज

पंजाब में भी 3 और लोगों में कोरोना की पुष्टि, CM अमरिंदर सिंह ने पीएम मोदी से मांगा वित्त पैकेज

पंजाब में तीन और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिससे राज्य में इस संक्रामक रोग की चपेट में आए लोगों की कुल संख्या छह हो गई है। उपायुक्त गिरीश दायलान ने कहा कि मोहाली में तीन और लोग...

पंजाब में भी 3 और लोगों में कोरोना की पुष्टि, CM अमरिंदर सिंह ने पीएम मोदी से मांगा वित्त पैकेज
चंडीगढ़। एजेंसीSat, 21 Mar 2020 12:04 PM
ऐप पर पढ़ें

पंजाब में तीन और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिससे राज्य में इस संक्रामक रोग की चपेट में आए लोगों की कुल संख्या छह हो गई है। उपायुक्त गिरीश दायलान ने कहा कि मोहाली में तीन और लोग संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि नए मामलों में मोहाली की 69 वर्षीय महिला की बहन भी है जो शुक्रवार को संक्रमित पाई गई।

दायलान ने बताया कि संक्रमित अन्य व्यक्ति चंडीगढ़ के 23 वर्षीय मरीज के संपर्क में आया था। अधिकारी ने बताया कि तीसरा व्यक्ति 42 वर्षीय निवासी है जो हाल ही में ब्रिटेन से लौटा था और उसे चंडीगढ़ में सेक्टर-16 के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पंजाब में कोरोना वायरस के पहले मरीज ने इटली की यात्रा की थी और दूसरा मरीज इटली से होते हुए जर्मनी से लौटा था जिसकी नवांशहर में बुधवार को मौत हो गई। 

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिए वित्त पैकेज देने के लिए कहा था और राज्य में निजी अस्पतालों तथा प्रयोगशालाओं में जांच कराने की अनुमति मांगी थी।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री द्वारा स्थिति की समीक्षा करने के लिए सभी मुख्यमंत्रियों की बुलाई वीडियो कॉन्फ्रेंस में कोविड-19 के बढ़ते खतरे को लेकर चिंता जताई थी। मुख्यमंत्री ने उपायुक्तों और जिला पुलिस प्रमुखों से बीमारी पर रोक लगाने के लिए व्यापक रणनीति बनाने के लिए कहा है।

देश में 258 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना वायरस संक्रमण के 35 नए मामले सामने आने के बाद भारत में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर शनिवार को 258 हो गई। इन 258 लोगों में से 39 विदेशी नागरिक हैं। इन विदेशी नागरिकों में 17 इटली के, तीन फिलीपीन के, दो ब्रिटेन के तथा कनाडा, इंडोनेशिया एवं सिंगापुर का एक-एक नागरिक है।

इस आंकड़े में दिल्ली, कर्नाटक, पंजाब और महाराष्ट्र में दर्ज किए गए कुल चार लोगों की मौत के मामले भी शामिल हैं। मंत्रालय ने कहा कि इस समय भारत में अब तक 231 लोग कोविड-19 से संक्रमित हैं।

इसके अलावा 23 लोग बीमारी से उबर चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है या वे देश से बाहर चले गए हैं और चार लोगों की मौत हो गई है। दिल्ली में कोरोना वायरस के अभी तक 26 मामले सामने आए हैं, जिनमें एक विदेशी नागरिक है। उत्तर प्रदेश में 24 मामले दर्ज किए गए हैं जिनमें एक विदेशी नागरिक है। महाराष्ट्र में शनिवार तक मामलों की संख्या बढ़कर 63 पहुंच गई, जबकि केरल में 40 मामले दर्ज किए गए हैं जिनमें सात विदेशी नागरिक हैं।

कर्नाटक में कोरोना वायरस के 15 मरीज हैं लद्दाख में अभी तक 13 और जम्मू-कश्मीर में चार लोग इससे संक्रमित हैं। तेलंगाना में संक्रमण के 19 मामले दर्ज किए गए हैं जिनमें 11 विदेशी हैं। राजस्थान में 17 मामले सामने आए हैं जिनमें दो विदेशी नागरिक है। गुजरात में अभी तक सात मामले सामने आ चुके हैं। तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड में तीन -तीन मामले दर्ज किए गए हैं। ओडिशा और पंजाब में दो-दो तथा पुड्डुचेरी, छत्तीसगढ़ एवं चंडीगढ़ में एक-एक मामला सामने आया है। हरियाणा में 17 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं जिनमें 14 लोग विदेशी नागरिक हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें