दिल्ली में घुस आए ISIS के 3 आतंकी, धरपकड़ को NIA और पुलिस की कई जगह छापेमारी
राजधानी दिल्ली में पुणे पुलिस और एनआईए की टीम सेंट्रल दिल्ली इलाके में छापेमारी कर चुकी है। एनआईए ने अभी आधिकारिक रूप से इस बारे में कुछ नहीं कहा है। इस पूरे ऑपरेशन गोपनीय रखा जा रहा है।

राजधानी दिल्ली में आईएसआईएस के तीन आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी पर एनआईए और पुणे पुलिस ने छापेमारी की है। देश की अन्य एजेंसियां भी दिल्ली-एनसीआर में इन आतंकियों की सरगर्मी से तलाश कर रही हैं। इन आतंकियों के नाम मोहम्मद शाहनवाज आलम उर्फ शैफी उज्जमा उर्फ अब्दुल्ला, रिजवान अब्दुल हाजी अली और अब्दुल्लाह फयाज शेख बताए जा रहे हैं।
सूत्रों ने कहा, तीनों फरार आतंकियों का दिल्ली कनेक्शन सामने आने के बाद इनकी तलाश जारी है। राजधानी में पुणे पुलिस और एनआईए की टीम सेंट्रल दिल्ली इलाके में छापा मार चुकी है। एनआईए ने अभी आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा है। पूरा ऑपरेशन गोपनीय है।
एनआईए ने आईएसआईएस पुणे मॉड्यूल मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया था। ये लोग पुणे के कोंढवा में एक घर से आतंकी गतिविधियों के लिए काम कर रहे थे, जहां उन्होंने आईईडी तैयार किया था और पिछले साल बम प्रशिक्षण और आइईडी बनाने का प्रशिक्षण देने के लिए वर्कशॉप आयोजित की थी। इन्होंने नियंत्रित स्तर पर आईईडी की टेस्टिंग भी की थी।
तीन लाख रुपये का इनाम
तीनों आतंकी पुणे आईएसएईएस केस में वॉन्टेड हैं और एनएआईए की वॉन्टेड लिस्ट में भी शामिल हैं। एनआईए ने इन पर तीन लाख रुपये का इनाम रखा है। इन आतंकियों का नाम मोहम्मद शाहनवाज आलम उर्फ शैफी उज्जमा उर्फ अब्दुल्ला, रिजवान अब्दुल हाजी अली और अब्दुल्लाह फयाज शेख हैं।
