Hindi Newsएनसीआर न्यूज़2948 new cases of corona reported in Delhi on Saturday total number of Covid19 Patients crosses 80 thousand in National Capital

दिल्ली में कोरोना के मामले 80 हजार के पार, केजरीवाल-शाह ने किया देश के सबसे बड़े कोविड-19 सेंटर का दौरा

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के 2948 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 80 हजार को पार कर गई है।...

Abhishek Tiwari हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 27 June 2020 07:42 PM
share Share

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के 2948 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 80 हजार को पार कर गई है। लगातार बढ़ते मामलों के बीच देश के गृह मंत्री अमित शाह और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने छतरपुर स्थित देश के सबसे बड़े कोविड-19 सेंटर का दौरा किया और इसका जायजा लिया।

शनिवार को आए आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक दिल्ली में 80 हजार 188 लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। बीते 24 घंटे में 66 लोगों की मौत इस बीमारी की वजह से हुई है। कोरोना महामारी की चपेट में आकर जान गंवाने वालों की संख्या अब 2258 हो गई है। दिल्ली सरकार की हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, कुल मामलों में से 49 हजार 301 लोग इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। दिल्ली में फिलहाल कोरोना के 28 हजार 329 सक्रिय मामले हैं, जिनका इलाज चल रहा है। आज 2210 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं।

— ANI (@ANI) June 27, 2020

हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, अस्पतालों के 13 हजार 411 बेड में से 7343 अभी खाली हैं। वहीं डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में 4209 बेड खाली हैं। इसके अलावा डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर के 344 में से 232 बेड भरे हुए हैं और 112 अभी भी खाली हैं। कोरोना संक्रमित 17 हजार 381 मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।

दिल्ली में शनिवार को 19 हजार 180 सैंपल की कोरोना जांच हुई। अभी तक राष्ट्रीय राजधानी में कुल 4 लाख 78 हजार 336 सैंपल की जांच हो चुकी है। आज के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 315 है।

अमित शाह और अरविंद केजरीवाल ने किया छतरपुर स्थित कोविड केयर सेंटर का दौरा

इसी बीच, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार शाम दिल्ली के छतरपुर स्थित राधा स्वामी सत्संग ब्यास केंद्र में बनाए गए सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर और अस्पताल का दौरा कर इंतजामों का जायजा लिया। इस दौरान अमित शाह और केजरीवाल ने यहां भर्ती मरीजों से बात भी की। इसके बाद उन्होंने कोविड केयर सेंटर के संचालन का जिम्मा संभाल रहे आईटीबीपी के डॉक्टरों से भी चर्चा कर मरीजों की हालात और सेंटर के इंतजामों की जानकारी ली।

अगला लेखऐप पर पढ़ें