ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCRमुफ्त प्रवेश के साथ 24वां दिल्ली पुस्तक मेला शुरू, 120 से अधिक प्रकाशक ले रहे हिस्सा

मुफ्त प्रवेश के साथ 24वां दिल्ली पुस्तक मेला शुरू, 120 से अधिक प्रकाशक ले रहे हिस्सा

दिल्ली के प्रगति मैदान में शनिवार से 24वां दिल्ली पुस्तक मेला शुरू हो गया। इस बार यहां आने वाले सभी लोगों के लिए मुफ्त प्रवेश की व्यवस्था रखी गई है, इसके चलते इस बार मेले में काफी भीड़ उमड़ने की...

दिल्ली पुस्तक मेला का उद्घाटन करने के बाद स्टॉल देखते मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री सत्यपाल सिंह
1/ 2दिल्ली पुस्तक मेला का उद्घाटन करने के बाद स्टॉल देखते मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री सत्यपाल सिंह
Book Fair (File Photo)
2/ 2Book Fair (File Photo)
नई दिल्ली | एजेंसीSat, 25 Aug 2018 05:26 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली के प्रगति मैदान में शनिवार से 24वां दिल्ली पुस्तक मेला शुरू हो गया। इस बार यहां आने वाले सभी लोगों के लिए मुफ्त प्रवेश की व्यवस्था रखी गई है, इसके चलते इस बार मेले में काफी भीड़ उमड़ने की संभावना है। हालांकि, इस साल यह एक हॉल तक ही सीमित होगा। 

केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री सत्यपाल सिंह ने मेले का उद्घाटन किया। यह मेला ऐसे समय में शुरू हुआ है, जब 20वां स्टेशनरी मेला और चौथा ऑफिस ऑटोमेशन एंड कॉपोर्रेट गिफ्ट मेला भी शुरू हुआ है।

न्यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार, नौ दिवसीय पुस्तक मेले का आयोजन भारत व्यापार संवर्धन संगठन और भारतीय प्रकाशक परिसंघ (एफआईपी) की तरफ से किया गया है और यह दो सितंबर तक चलेगा।

मेले में 300 से अधिक स्टाल लगाए गए हैं, जिसमें 120 से अधिक प्रकाशक और संगठन हिस्सा ले रहे हैं। इसमें एशियाटिक सोसाइटी और जैको पब्लिशिंग हाउस भी शामिल हैं।

इसके अतिरिक्त, साहित्य अकादमी, ललित कला अकादमी, नेशनल सेंटर फॉर एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एनसीईआरटी) और नेशनल बुक ट्रस्ट (एनबीटी) ने अपने स्टाल लगाए हैं।

दिल्ली पुस्तक मेले के पिछले संस्करण कई हॉलों में फैले हुए थे, जबकि वर्तमान संस्करण केवल एक हॉल में है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें