16 साल की भांजी को अगवा कर ले गया 'मामा', दुष्कर्म कर किया गर्भवती; नोएडा में रिश्ते तार-तार
नोएडा के सेक्टर-39 पुलिस ने किशोरी से दुष्कर्म कर गर्भवती करने के मामले में उसके रिश्ते के मामा को गिरफ्तार किया है। आरोपी किशोरी को करीब एक माह पूर्व अगवा करके ले गया था।
नोएडा के सेक्टर-39 पुलिस ने किशोरी से दुष्कर्म कर गर्भवती करने के मामले में उसके रिश्ते के मामा को गिरफ्तार किया है। आरोपी किशोरी को करीब एक माह पूर्व अगवा करके ले गया था। पुलिस ने किशोरी को बरामद कर उसकी मेडिकल जांच कराई तो उसके गर्भवती होने का पता चला। इसके बाद पुलिस ने एफआईआर में दुष्कर्म की धारा जोड़ते हुए आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
एसीपी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि 30 जून को एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी 16 वर्षीय बेटी घर से लापता है। इस मामले की जांच कर रही पुलिस ने एक सूचना के आधार पर किशोरी को रविवार को सेक्टर-37 बस स्टैंड के पास से बरामद कर लिया।
पुलिस की पूछताछ में किशोरी ने बताया कि उसके रिश्ते का मामा सौरभ उसे अगवा करके ले गया था। गुरुग्राम का रहने वला सौरभ पीड़िता की मां का ममेरा भाई है और इस रिश्ते से किशोरी का मामा लगता है। वहीं मेडिकल जांच में पता चला कि किशोरी गर्भवती है। सोमवार को पुलिस ने सौरभ को भी गिरफ्तार कर लिया।
नोएडा में महिला आर्किटेक्ट से छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार
वहीं, एक अन्य मामले में नोएडा सेक्टर-48 में महिला आर्किटेक्ट से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को आखिरकार थाना सेक्टर-49 पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान सेक्टर-49 स्थित गांव बरौला के चमन चौहान के रूप में हुई है। सोमवार को पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। पीड़िता ने 3 अगस्त को अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पीड़िता ने बताया था कि वह सेक्टर-48 स्थित एक कंपनी में बतौर आर्किटेक्ट काम करती है और सेक्टर-48 स्थित किराये के घर में रहती है।
31 जुलाई की शाम वह ऑफिस से घर जा रही थी, तभी तेज बारिश होने लगी। घर के पास उसके सामने एक व्यक्ति सफेद रंग की चैकदार शर्ट पहने आगे चल रहा था। घर पहुंचने के बाद वह शाम करीब 7.30 बजे वह घर के पास पार्क में बारिश में नहाने के लिए पहुंची तो वह व्यक्ति भी पार्क के अंदर पहुंच कर रुक गया। पीड़िता उससे आगे निकलकर बारिश में भीगते हुए घर की तरफ जा रही थी। रास्ते में आरोपी ने पीछे से धक्का दिया, जिससे वह गिर गई। इसके बाद पीड़िता के कपड़े फाड़े और बदतमीजी करने लगा, तभी पार्क के गेट पर दो लड़कियां आती दिखाई दीं।, जिन्हें देखकर आरोपी वहां से भाग गया।
एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि पीड़िता द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर आरोपी का स्कैच बनाया गया था। सोमवार को आरोपी को पड़ोस के गांव बरौला से गिरफ्तार कर लिया।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।