गुरुग्राम की कार वर्कशॉप में आग से करोड़ों का नुकसान, 16 लग्जरी गाड़ियां जलकर खाक
जब वर्कशॉप में आग लगी तब कोई भी कर्मचारी वहां मौजूद नहीं था, जिससे किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। फिलहाल आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है, शुरुआती वजह में शॉर्ट सर्किट को जिम्मेदार माना जा रहा है।
गुरुग्राम के सेक्टर 41 में शनिवार तड़के एक कार वर्कशॉप में आग लगने से 16 लग्जरी कारें जलकर खाक हो गईं। इस बारे में जानकारी देते हुए एक वरिष्ठ अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि यह आग मोती विहार इलाके में स्थित बर्लिन मोटर वर्कशॉप में शुक्रवार सुबह करीब तीन बजे लगी। हालांकि जब आग लगी तब लग्जरी कार वर्कशॉप में कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था। शुरुआती जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।
अधिकारी ने बताया कि आग में जलकर खाक हुए लग्जरी वाहनों की कीमत करीब 7 करोड़ रुपए बताई जा रही है। वर्कशॉप में मर्सिडीज, ऑडी क्यू 5, BMW, रेंज रोवर, वोल्वो, फोर्ड इको स्पोर्ट्स, ओपल एस्ट्रा और जगुआर समेत सोलह हाई-एंड लग्जरी कारें खड़ी हुई थीं, जो सभी जलकर राख हो गईं। उन्होंने बताया कि आग में कुछ कबाड़ वाहन भी जल गए।
अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने पर दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और तीन घंटे से अधिक समय में आग पर काबू पाया। उन्होंने कहा, 'आग लगने के कारण का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। हमारी टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन वे कारों को नहीं बचा सके।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।