ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCRदिल्ली में कोरोना के 1450 नए मामले, 16 मौतों के साथ अबतक कुल 4300 की गई जान

दिल्ली में कोरोना के 1450 नए मामले, 16 मौतों के साथ अबतक कुल 4300 की गई जान

दिल्ली में कोरोना के मामलों में फिर से तेजी देखने को मिल रही है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबकि, राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के 1450 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या अब...

दिल्ली में कोरोना के 1450 नए मामले, 16 मौतों के साथ अबतक कुल 4300 की गई जान
हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSun, 23 Aug 2020 06:47 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली में कोरोना के मामलों में फिर से तेजी देखने को मिल रही है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबकि, राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के 1450 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या अब 1 लाख 61 हजार 466 हो गई है।

रविवार शाम को जारी हुई दिल्ली सरकार की हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 1450 नए मामले सामने आए हैं और इसी दौरान 1250 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं। कोरोना के कारण आज दिल्ली में 16 लोगों की जान गई है। इस तरह इस महामारी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या 4300 हो गई है।

कुल मामलों में से अभी तक 1 लाख 45 हजार 388 लोग इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 11 हजार 778 मरीज अभी भी इलाज करा रहे हैं। सक्रिय मामलों में से 5896 लोग होम आइसोलेशन में हैं। दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़कर अब 627 हो गई है।

टेस्टिंग की बात करें तो आज दिल्ली में कुल 18 हजार 731 सैंपल्स की जांच हुई है। इसमें से 6261 सैंपल्स की जांच आरटीपीसीआर/सीबीनैट/ट्रूनैट के जरिए की गई जबकि 12 हजार 470 सैंपल्स की जांच रैपिड एंटीजन टेस्ट के जरिए हुई। दिल्ली में अभी तक कुल 14 लाख 31 हजार 94 नमूनों की जांच हो चुकी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें