Hindi Newsएनसीआर Newsson killed his father for property dispute in noida
मेरे नाम मकान नहीं कर रहे थे, मैंने उन्हें ईंट से कूचकर मार डाला; नोएडा में बेटे ने बाप की जान ले ली

मेरे नाम मकान नहीं कर रहे थे, मैंने उन्हें ईंट से कूचकर मार डाला; नोएडा में बेटे ने बाप की जान ले ली

संक्षेप: नोएडा में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। संपत्ति विवाद में एक बेटे ने अपने बाप की हत्या कर दी। आरोपी बेटे ने पुलिस को बताया कि मेरे पिता मुझे खर्चे और शराब पीने के लिए पैसे नहीं देते थे। वह मेरे नाम मकान भी नहीं कर रहे थे। इसलिए सोते वक्त ईंट से कूचकर उन्हें मार डाला।

Sun, 7 Sep 2025 10:50 PMSubodh Kumar Mishra लाइव हिन्दुस्तान, वार्ता, नोएडा
share Share
Follow Us on

नोएडा में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। संपत्ति विवाद में एक बेटे ने अपने बाप की हत्या कर दी। आरोपी बेटे ने पुलिस को बताया कि मेरे पिता मुझे खर्चे और शराब पीने के लिए पैसे नहीं देते थे। वह मेरे नाम मकान भी नहीं कर रहे थे। इसलिए सोते वक्त ईंट से कूचकर उन्हें मार डाला।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर 113 के सर्फाबाद गांव में नशे के आदि 19 साल के एक बेटे ने संपत्ति विवाद के चलते अपने पिता को सोते समय ईंट से कूचकर मार डाला। बताया जाता है कि आरोपी बेटा अपने पिता के लाश के साथ काफी देर तक बैठा रहा।

वहीं, यह नजारा जब परिवार के अन्य सदस्यों ने देखा तो उनके होश उड़ गए। परिवार की महिलाओं में चीख पुकार मच गई। आस पड़ोस के लोग चीख पुकार की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे तो उनके भी होश पख्ता हो गए। देखते देखते इस घटना की खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई।

इस बीच परिवार के सदस्यों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पाते ही सेक्टर 113 थाना पुलिस और अन्य पुलिस अधिकारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने हत्यारोपी बेटे को हिरासत में लिया और हत्या में इस्तेमाल किए गए ईंट को कब्जे में लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भे दिया। फोरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल की जांच की जा रही है।

पुलिस द्वारा कड़ी पूछताछ के बाद आरोपी बेटे ने पूरी घटना बताई। उसने बताया कि मेरे और पिता के बीच अक्सर संपत्ति को लेकर विवाद होता रहता था। मेरे पिता मुझे खर्चे व शराब पीने के लिए पैसे भी नहीं देते थे तथा मेरे नाम मकान नहीं कर रहे थे। इसे लेकर देर शाम को भी हमारा झगड़ा हुआ था। इस वजह से मैंने अपने पिता जी को चारपाई पर लेटे हुए ही कमरे में पड़ी हुई ईंट से मारकर उनकी हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारोपी युवक को न्यायालय में पेश कर हत्या के आरोप में जेल भेज दिया है।

Subodh Kumar Mishra

लेखक के बारे में

Subodh Kumar Mishra
सुबोध कुमार मिश्रा लाइव हिन्दुस्तान में दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों की गतिविधियों पर लिखते हैं। 17 साल से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सेवाएं दे रहे सुबोध ने यूं तो डीडी न्यूज से इंटर्नशिप कर मीडिया में प्रवेश किया था, लेकिन पत्रकारिता की विधिवत शुरुआत दैनिक जागरण, जम्मू से बतौर ट्रेनी 2007 में की। वह कई मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। वह दैनिक जागरण, नेशनल दुनिया, नवोदय टाइम्स, अमर उजाला और हिन्दुस्तान अखबार में विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं। इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल का अनुभव रखने वाले सुबोध मूलरूप से बिहार के छपरा जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने स्कूली शिक्षा से लेकर विज्ञान में स्नातक तक की पढ़ाई बिहार से की है। उसके बाद दिल्ली में इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय से पत्रकारिता व मास कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा किया है। सुबोध वर्तमान में लाइव हिन्दुस्तान के स्टेट डेस्क पर काम कर रहे हैं। वह राजनीति और अपराध से जुड़ी खबरों में विशेष रूचि रखते हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।