Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Six year old girl molested in a private school, accused absconding

नोएडा के स्कूल में 6 साल की बच्ची से छेड़छाड़, मासूम ने घर आकर बताया; आरोपी फरार

  • परिजन ने जब स्कूल पहुंचकर स्कूल प्रबंधन से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के बारे में जानकारी मांगी तो स्कूल ने बदनामी का हवाला देते हुए मामले को दबाने को दबाने की कोशिश की। हालांकि परिजन ने शाम को थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत कर दी।

Sourabh Jain हिन्दुस्तान टीम, नोएडाWed, 4 Sep 2024 06:03 PM
share Share

नोएडा के थाना सेक्टर-24 इलाके में स्थित एक प्राइवेट स्कूल में छह साल की केजी की छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। जिसका आरोप स्कूल में निर्माण कार्य में लगे एक मजदूर पर लगा है। परिजन की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक घटना मंगलवार सुबह की बताई जा रही है। परिजन का कहना है कि सुबह जब उनकी बेटी स्कूल परिसर में खेल रही थी, इसी दौरान वहां चल रहे निर्माण कार्य में लगे एक मजदूर ने बच्ची को बुरी नीयत से टच कर दिया। जिसके बाद बच्ची ने इसका विरोध किया और वहां से भागते हुए इसकी जानकारी स्कूल में मौजूद शिक्षकों को दी।

इस घटना की सूचना प्रिंसिपल और प्रबंधन तक भी पहुंची, लेकिन आरोप है कि स्कूल प्रबंधन ने मामले को दबाने की कोशिश की। उन्होंने आरोपी को बुलाकर धमकाया और स्कूल से भगा दिया। घर पहुंचने पर स्कूल में हुए घटनाक्रम की जानकारी बच्ची ने परिजनों को दी।

बुधवार को स्कूल पहुंचे परिजन ने जब स्कूल प्रबंधन से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के बारे में जानकारी मांगी तो स्कूल ने बदनामी का हवाला देते हुए मामले को दबाने को दबाने की कोशिश की। हालांकि परिजन ने शाम को थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत कर दी।

थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि आरोपी को तलाश किया जा रहा है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बता दें कि बच्ची के माता-पिता दोनों एक प्राइवेट कंपनी में अलग-अलग नौकरी करते हैं। अभिभावक ने बच्ची को गुड टच और बैड टच के बारे में बताया हुआ था। इसलिए बच्ची ने विरोध भी किया और घर पहुंचकर जानकारी भी दी। लेकिन बच्ची के साथ हुई घटना के बाद से परिजन डरे हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें