Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Six year old child sexually abused by neighbor in Delhis Govindpuri

6 साल के मासूम का पड़ोसी ने किया यौन उत्पीड़न, मेडिकल चेकअप और मजिस्ट्रेट के बयान में कुछ नहीं, ऐसे हुआ खुलासा

दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में छह साल के बच्चे को उसके पड़ोसी ने यौन उत्पीड़न का शिकार बनाया। मेडिकल चेकअप और मजिस्ट्रेट को दिए बयान में किसी भी तरह की बात सामने नहीं आई, लेकिन फिर बच्चे ने ऐसे पूरी घटना बताई।

Ratan Gupta नई दिल्ली, पीटीआईWed, 4 Sep 2024 07:23 AM
share Share

दक्षिण दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में छह साल के मासूम बच्चे का पड़ोस में रहने वाले 35 साल के शख्स ने कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया। यह बात मंगलवार को सामने आई जब बच्चे ने बताया कि रविवार को पड़ोसी ने उसे गलत तरीके से छुआ था। इस आधार पर पौक्सो के तहत मामला दर्ज करके बलराम दास उर्फ कालू को पुलिस ने मंगलवार रात को गिरफ्तार कर लिया है। इसी मामले में बच्चे का बयान मंगलवार को मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराया गया था। तब उसने कुछ भी आपत्तिजनक बात नहीं बताई थी।

भीड़ द्वारा कड़ी सजा की मांग

पॉक्सो के तहत मामला दर्ज होने के बाद पुलिस कालू को गिरफ्तार करने पहुंची तो भारी संख्या में लोग जमा हो गए। लोगों ने आरोपी पर हमला करने की भी कोशिश की। हालांकि पुलिस ने आरोपी को सुरक्षित पुलिस स्टेशन पहुंचाया। मगर बात इतने से ही खत्म नहीं हुई। गोविंदपुरी पुलिस स्टेशन के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई और लोगों ने आरोपी के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की। इसके बाद वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे और लोगों को भरोसा दिलाया कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

गुम हुआ बच्चा कुछ ही घंटों में मिला

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि 1 सितंबर को बच्चे के परिजनों ने अपने छह साल के बेटे के गुम होने की शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाग परिजनों ने बच्चे को कुछ घंटो में ढूढ़ लिया था। इसके बाद परिजन बच्चे को थाना लेकर आए थे। इसके बाद उसी दिन एम्स अस्पताल में बच्चे की मेडिकल जांच कराई गई और फिर बच्चे को लाजपत नगर के बॉयज केयर होम में भेज दिया गया।

आपराध का ऐसे हुआ खुलासा

पुलिस ने अपने बयान में बताया कि सोमवार तक बच्चे के परिजनों ने किसी भी तरह के यौन शोषण का आरोप नहीं लगाया। मंगलवार को मजिस्ट्रेट के सामने बच्चे का बयान दर्ज हुआ। वहां भी बच्चे ने कुछ भी आपत्तिजनक बात नहीं बताई। हालांकि जब उसे बाल कल्याण समिति के सामने ले जाया गया, तो उसने आरोप लगाया कि उसे गलत तरीके से छुआ गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें