Hindi Newsएनसीआर न्यूज़shuttle service connecting ghaziabad rrts station with shaheed sthal metro station

गाजियाबाद RRTS स्टेशन और शहीद स्थल मेट्रो के बीच आवाजाही अब आसान, शुरू हुई शटल सेवा

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने यात्रियों की सुविधा के लिए गाजियाबाद आरआरटीएस स्टेशन को शहीद स्थल मेट्रो स्टेशन से जोड़ने वाली शटल सेवा शुरू की है।

Krishna Bihari Singh पीटीआई, नई दिल्लीSun, 26 Jan 2025 05:17 PM
share Share
Follow Us on
गाजियाबाद RRTS स्टेशन और शहीद स्थल मेट्रो के बीच आवाजाही अब आसान, शुरू हुई शटल सेवा

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने यात्रियों की सुविधा के लिए गाजियाबाद आरआरटीएस स्टेशन को शहीद स्थल मेट्रो स्टेशन से जोड़ने वाली शटल सेवा शुरू की है। बता दें कि दोनों परिवहन साधनों के बीच की दूरी लगभग 300 मीटर है। ये ई-रिक्शा व्यस्त समय के दौरान यात्रियों को आवाजाही की सहूलियत प्रदान करेंगे। आधिकारिक बयान में कहा गया है कि यह पहल यात्रियों के लिए अंतिम मील कनेक्टिविटी के विकल्पों को बेहतर बनाने के लिए NCRTC की कोशिशों का हिस्सा है।

जारी बयान में कहा गया है कि यह सेवा लोगों को फ्री मुहैया कराई जा रही है। इससे दोनों परिवहन केंद्रों के बीच आरामदायक और सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित होगा। यह पर्यावरण के अनुकूल भी है। अधिकारियों का कहना है कि इन दोनों स्टेशनों के बीच यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए बेड़े का भविष्य में मांग के आधार पर विस्तार किया जाएगा।

गाजियाबाद नमो भारत स्टेशन गाजियाबाद-मेरठ मार्ग के साथ प्रमुख सड़कों के चौराहे पर स्थित है। खासकर मेरठ तिराहा मोड़ पर इसकी लोकेशन है। इस क्षेत्र में हर दिन बड़ी संख्या में पैदल लोग आवाजाही करते हैं। हजारों गाजियाबाद निवासी काम और अन्य दैनिक गतिविधियों के लिए मेरठ रोड तिराहा से गुजरते हैं। एनसीआरटीसी ने भारी ट्रैफिक लोड़ को कम करने और सुरक्षित यात्रा सुविधा को प्राथमिकता देने के लिए इस परियोजना की शुरुआत की है।

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, शहीद स्थल मेट्रो स्टेशन को एक फुट-ओवर ब्रिज के जरिये नमो भारत स्टेशन से जोड़ा जाएगा। इससे रक्षित और आसान पहुंच सुनिश्चित होगी। फुट-ओवर ब्रिज का निर्माण चल रहा है। यात्रियों के लिए निर्बाध सेवा सुनिश्चित करने के लिए शटल सेवा भी अब शुरू कर दी गई है। यही नहीं गाजियाबाद सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की ओर से चलाई जा रही इलेक्ट्रिक बसें पहले ही गाजियाबाद के सभी नमो भारत स्टेशनों पर कनेक्टिविटी प्रदान कर रही हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें