Shivling came out from farm land collapsed due to rain in Ghaziabad village बारिश से धंसी खेत की जमीन से निकला शिवलिंग, गाजियाबाद के गांव की घटना, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Shivling came out from farm land collapsed due to rain in Ghaziabad village

बारिश से धंसी खेत की जमीन से निकला शिवलिंग, गाजियाबाद के गांव की घटना

दिल्ली से सटे गाजियाबाद जिले के मसूरी थानाक्षेत्र के मुबारिकपुर गांव में रहने वाले एक व्यक्ति के खेतों में जोरदार बारिश के चलते शनिवार सुबह मिट्टी धंस गई, जिससे कई फुट गहरा गड्ढा हो गया। ग्रामीण जब वहां पहुंचे तो देखा कि गड्ढे में एक शिवलिंग है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, गाजियाबाद। हिन्दुस्तानSun, 29 Dec 2024 07:18 AM
share Share
Follow Us on
बारिश से धंसी खेत की जमीन से निकला शिवलिंग, गाजियाबाद के गांव की घटना

दिल्ली से सटे गाजियाबाद जिले के गांव में कथित तौर पर खेत में जमीन के अंदर से शिवलिंग निकलने का दावा किया जा रहा है। ग्रामीणों ने फिलहाल उस शिवलिंग को एक मंदिर में स्थापित कर दिया है। इस दौरान काफी संख्या में लोगों के जमा होने से गांव में दिनभर हलचल बनी रही।

दरअसल, मसूरी थानाक्षेत्र के मुबारिकपुर गांव में रहने वाले एक व्यक्ति के खेतों में जोरदार बारिश के चलते शनिवार सुबह मिट्टी धंस गई, जिससे कई फुट गहरा गड्ढा हो गया। ग्रामीण जब वहां पहुंचे तो देखा कि गड्ढे में एक शिवलिंग है। जमीन से शिवलिंग प्रकट होने की खबर गांव में आग की तरह तेजी से फैल गई। इसके बाद सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। इसके बाद सर्वसम्मति से शिवलिंग को गड्ढे से बाहर निकालकर गांव के मंदिर में स्थापित किया गया।

जानकारी के अनुसार, मुबारिकपुर गांव निवासी करण सिंह के खेतों में इस समय गेहूं की फसल खड़ी है। शनिवार सुबह जब करण सिंह और कुछ ग्रामीण खेत पर पहुंचे तो देखा कि तेज बारिश के चलते एक स्थान पर कई फुट तक जमीन धंसी हुई है। जमीन धंसने से बने गड्ढे में जब ग्रामीणों ने झांककर देखा तो उन्हें वहां एक शिवलिंग नजर आया।

ये भी पढ़ें:MP के 500 साल पुराने राम मंदिर में लगी आग, मूर्तियों समेत सारा सामान जलकर खाक

पुलिस भी मौके पर पहुंची

जमीन से शिवलिंग निकलने की बात गांव में आग की तरह तेजी से फैल गई। देखते ही देखते मौके पर सैकड़ों ग्रमीणों की भीड़ जमा हो गई। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। फिर शिवलिंग को बाहर निकलवाया गया और सभी की सहमति से उसे गांव के मंदिर में स्थापित किया गया।

खेत मालिक करण सिंह का कहना है कि जिस स्थान पर शिवलिंग प्रकट हुआ है, वह उस स्थान पर मंदिर बनाएंगे और शिवलिंग को वहीं पर स्थापित करेंगे।

एसीपी मसूरी सिद्धार्थ गौतम का कहना है कि शिवलिंग को सबकी सहमति से गांव के मंदिर में स्थापित करवा दिया गया है।