Hindi Newsएनसीआर NewsSeveral special trains will stop at Ghaziabad railway station
गाजियाबाद में कई स्पेशल ट्रेनें रुकेंगी, दिवाली और छठ पर गांव जाने वालों को होगी सहूलियत

गाजियाबाद में कई स्पेशल ट्रेनें रुकेंगी, दिवाली और छठ पर गांव जाने वालों को होगी सहूलियत

संक्षेप: दीवाली और छठ महापर्व पर घर जाने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है। रेलवे ने बिहार और पूर्वांचल के लोगों को बड़ी राहत देते हुए दीवाली और छठ पूजा को लेकर 54 स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू किया है। इनमें से कई ट्रेन गाजियाबाद स्टेशन पर रोजाना रुकेंगी।

Tue, 7 Oct 2025 09:50 AMSubodh Kumar Mishra हिन्दुस्तान, गाजियाबाद
share Share
Follow Us on

दिवाली और छठ महापर्व पर घर जाने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है। रेलवे ने बिहार और पूर्वांचल के लोगों को बड़ी राहत देते हुए 54 स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू किया है। इनमें से कुछ ट्रेन गाजियाबाद स्टेशन पर रोजाना रुकेंगी। वहीं, कुछ ट्रेन सप्ताह में दो या तीन दिन और कुछ ट्रेन सप्ताह में एक दिन ठहरकर चलेगी। इनके संचालन से फैक्ट्री में काम करने वाले कामगारों से लेकर अन्य लोगों को विशेष लाभ होगा।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

इनमें कुछ ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से चलेंगी, जो बिहार के छपरा, पाटलिपुत्र, पूर्णिया जैसे शहरों में जाएगी। दरभंगा-न्यू दिल्ली क्लोन स्पेशल ट्रेन गाजियाबाद स्टेशन पर रोजाना रुककर चलेगी। बरौनी से नई दिल्ली तक आने वाली बरौनी-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल का भी ठहराव गाजियाबाद स्टेशन पर सभी सातों दिन होगा।

प्रयागराज- दिल्ली स्पेशल गाजियाबाद जंक्शन पर शनिवार और रविवार को रुकेगी। दीवाली का त्योहार 20 को है। वहीं छठ पूजा 25 से 28 अक्तूबर तक है। गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर 15 अक्तूबर के बाद त्योहार मनाने के लिए ट्रेन से जाने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ आने की संभावना है।

दो से पांच घंटे की देरी से स्टेशन पर पहुंचीं कई ट्रेन

गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर सोमवार को कई ट्रेन दो से पांच घंटे की देरी से स्टेशन पर पहुंचीं। इसकी वजह से लोगों को अपने गंतव्य तक जाने के लिए इंतजार करना पड़ा। सोमवार को पुरबिया एक्सप्रेस करीब साढ़े पांच घंटे की देरी से स्टेशन पहुंची। गोल्डन टेंपल मेल करीब ढाई घंटे लेट आई। कलिंगा उत्कल करीब तीन घंटे की देरी से स्टेशन पहुंची।

इसके अलावा दिल्ली गाजियाबाद ईएमयू एक घंटा 46 मिनट, पलवल गाजियाबाद ईएमयू करीब एक घंटे देरी से आई। ईएमयू देरी से आने से नौकरी पेशा वाले लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी हुई। इसके चलते दैनिक यात्रियों को समय से दफ्तर जाने के लिए अन्य विकल्पों का सहारा लेना पड़ा।

Subodh Kumar Mishra

लेखक के बारे में

Subodh Kumar Mishra
सुबोध कुमार मिश्रा लाइव हिन्दुस्तान में दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों की गतिविधियों पर लिखते हैं। 17 साल से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सेवाएं दे रहे सुबोध ने यूं तो डीडी न्यूज से इंटर्नशिप कर मीडिया में प्रवेश किया था, लेकिन पत्रकारिता की विधिवत शुरुआत दैनिक जागरण, जम्मू से बतौर ट्रेनी 2007 में की। वह कई मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। वह दैनिक जागरण, नेशनल दुनिया, नवोदय टाइम्स, अमर उजाला और हिन्दुस्तान अखबार में विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं। इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल का अनुभव रखने वाले सुबोध मूलरूप से बिहार के छपरा जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने स्कूली शिक्षा से लेकर विज्ञान में स्नातक तक की पढ़ाई बिहार से की है। उसके बाद दिल्ली में इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय से पत्रकारिता व मास कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा किया है। सुबोध वर्तमान में लाइव हिन्दुस्तान के स्टेट डेस्क पर काम कर रहे हैं। वह राजनीति और अपराध से जुड़ी खबरों में विशेष रूचि रखते हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।