Hindi Newsएनसीआर NewsSeveral sections added in FIR against fake ambassador Harshvardhan Jain
फर्जी राजदूत की बढ़ीं मुश्किलें, FIR में कई और धाराएं बढ़ाई गईं

फर्जी राजदूत की बढ़ीं मुश्किलें, FIR में कई और धाराएं बढ़ाई गईं

संक्षेप: गाजियाबाद के कविनगर में स्वयंभू देशों के फर्जी दूतावास चलाने वाले आरोपी हर्षवर्धन जैन से पूछताछ में महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं। अब एसटीएफ सबूतों को जोड़ते हुए इस फर्जीवाड़े की गुत्थी सुलझाएगी। वहीं, एफआईआर में धाराएं बढ़ाई गई हैं। 

Sun, 3 Aug 2025 11:10 AMPraveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, गाजियाबाद। हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

गाजियाबाद के कविनगर में स्वयंभू देशों के फर्जी दूतावास चलाने वाले आरोपी हर्षवर्धन जैन से पूछताछ में महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं। अब एसटीएफ सबूतों को जोड़ते हुए इस फर्जीवाड़े की गुत्थी सुलझाएगी। वहीं, एफआईआर में धाराएं बढ़ाई गई हैं। शनिवार को रिमांड खत्म होने के बाद आरोपी को डासना जेल भेज दिया गया।

एसटीएफ की नोएडा यूनिट के एडिशनल एसपी राजकुमार मिश्रा का कहना है कि पांच दिनों की पूछताछ के बाद शनिवार को हर्षवर्धन की मेडिकल जांच कराकर स्थानीय कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में डासना जेल भेज दिया गया।

सूत्र बताते हैं कि पांच दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड (पीसीआर) के दौरान आरोपी हर्षवर्धन से विस्तृत पूछताछ की गई है, जिसमें कई महत्वपूर्ण सबूत व जानकारी हाथ लगी हैं। पुलिस इन जानकारियों को जोड़ते हुए इस गुत्थी को सुलझाने का प्रयास करेगी।

सूत्रों का कहना है कि आरोपी हर्षवर्धन के अवैध दूतावास से पुलिस को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और डायरी मिली थी। अब इन दस्तावेजों और पूछताछ के दौरान मिली जानकारी को एक साथ जोड़कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इससे पता चल सकता है कि आरोपी का विदेशों में कितना बड़ा नेटवर्क है। वहीं, पुलिस आरोपी के रिश्तेदारों से भी पूछताछ कर रही है, जिनसे कई जरूरी जानकारी मिली हैं। सूत्रों का कहना है कि पूछताछ के बाद आरोपी की एफआईआर में कई धाराएं बढ़ाई गईं हैं।

सोमवार को हुई थी कोर्ट में सुनवाई

बता दें कि आरोपी से विस्तृत पूछताछ के लिए पुलिस द्वारा स्थानीय कोर्ट में पांच दिन की पीसीआर की अर्जी दाखिल की गई थी। अर्जी पर बीते सोमवार को कोर्ट ने सुनवाई करते हुए पांच दिन की पीसीआर मंजूर कर ली थी। मंगलवार को पुलिस द्वारा हर्षवर्धन जैन को डासना जेल से लाकर पूछताछ की गई और उससे अवैध दूतावास एवं फर्जीवाड़े से संबंधित तमाम दस्तावेज बरामद किए गए थे। लंदन से एमबीए पास हर्षवर्धन जैन वर्ष 2012 से एंबेसडर बनकर घूम रहा था। वर्ष 2019 में दिल्ली में राजीव गांधी ग्लोबल एक्सीलेंस अवॉर्ड कार्यक्रम में कई हस्तियों को सम्मानित किया गया, जिनमें हर्षवर्धन जैन का नाम भी शामिल था।

Praveen Sharma

लेखक के बारे में

Praveen Sharma
प्रवीण शर्मा लाइव हिन्दुस्तान में स्टेट टीम का हिस्सा हैं। एक दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे प्रवीण साल 2014 में डिजिटल पत्रकारिता में आने से पहले प्रिंट मीडिया में भी काम कर चुके हैं। प्रवीण ने अपने करियर की शुरुआत हरिभूमि अखबार से की थी और वर्ष 2018 में लाइव हिन्दुस्तान से जुड़े। प्रवीण मूलरूप से उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के निवासी हैं, लेकिन इनका जन्म और स्कूली शिक्षा दिल्ली से हुई है। हालांकि, पत्रकारिता की पढ़ाई इन्होंने हरियाणा के हिसार स्थित गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय से की है। वह दिल्ली-एनसीआर की सियासी घटनाओं के साथ ही जन सरोकार से जुड़ी सभी छोटी-बड़ी खबरों पर भी पैनी नजर रखते हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।